हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के तहत आरंभ की गई राज्य मुक्त विद्यालय की परीक्षाओं में बोर्ड की बड़ी लापरवाही सामने आई है. राज्य मुक्त विद्यालय की जमा दो की प्रैक्टिकल परीक्षा आरंभ हुई, लेकिन परीक्षा शुरू होने के पिछले दिन तक बहुत सारे विद्यर्थियों को रोल नंबर जारी नहीं किए गए थे. जानकारी के मुताबिक इस बार 7 हजार से अधिक विद्यार्थी एसओएस की परीक्षा देंगे.
उच्च शिक्षा उपनिदेशक ने दी जानकारी
इस संबंध में उच्च शिक्षा उपनिदेशक दिलवर जीत चंद्र ने स्पष्ट करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने जिस सेंटर से परीक्षा भरी है उस परीक्षा केंद्र की लिस्ट में उसका रोल नंबर उपलब्ध होता है. अगर फिर भी किसी को कोई परेशानी सामने आती है तो विद्यार्थी जब परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करता है उस समय रजिस्टर नंबर मिलता है वही रोल नंबर होता है.
पढ़ें: कर्ज की प्रिटिंग प्रेस से सांसद तक का सफर...ऐसे स्वभाव के व्यक्ति थे रामस्वरूप शर्मा
विद्यार्थियों को नही मिले रोल नंबर
विद्यार्थियों के माता पिता का कहना है कि एसओएस की परीक्षा के लिए 3000 की फीस लगती है, लेकिन छात्रों को पढ़ाई से संबंधित कोई भी सामग्री उपलब्ध नहीं करवाई जाती. वहीं रोल नंबर ना मिलने परीक्षा देने के लिए आए कई छात्र भी परेशान नजर आए