हमीरपुर: लेटर बम को लेकर भाजपा के प्रदेश संगठनात्मक चुनाव प्रभारी सांसद रामस्वरूप शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. हमीरपुर में संगठन के अभ्यास वर्ग में हिस्सा लेने पहुंचे रामस्वरूप शर्मा ने पत्रकार के सवाल के जवाब में कहा कि यह किसी सिरफिरे का काम है.
लेटर बम को लेकर किए गए सवाल पर रामस्वरूप शर्मा ने भड़कते हुए कहा कि क्या आपको लेटर बम की जानकारी है, मुझे तो इस बात की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सिरफिरे लोगों का षड्यंत्र है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी यह बयान दे चुके हैं कि मामले की छानबीन की जा रही है.
बता दें कि कांगड़ा जिला में सोशल मीडिया पर वायरल हुए लेटर बम के बाद विपक्ष ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को खूब घेरा था. विपक्ष ने आरोप लगाए थे कि भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों की जांच करने के बजाय शिकायत करने वालों की जांच कर रही है. भाजपा संगठनात्मक चुनाव प्रभारी सांसद रामस्वरूप शर्मा का यह बयान आग में घी का काम कर सकता है. प्रदेश में उप चुनावों से पहले छिड़ा यह पत्र बम का कोहराम भाजपा की मुश्किलें बढ़ा सकता है. रामस्वरूप शर्मा का कहना है कि केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में जयराम सरकार सराहनीय कार्य कर रही है और, इस तरह के कई षड्यंत्र और भी सामने आ सकते हैं.