हमीरपुर: जिला हमीरपुर के उपमंडल बड़सर अंतर्गत आने वाले जजरी गांव में एक परिवार में मां और बेटे की किडनी खराब होने के कारण अब परिजनों को इलाज के लिए आर्थिक तंगी आड़े आ रही है. दोनों की किडनियां खराब हो चुकी और इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है. अभी तक दोनों के इलाज पर करीब 10 लाख खर्च हो चुका है, लेकिन अब रुपयों की कमी के चलते परिजन इलाज कराने में असमर्थ हैं.
पत्नी का इलाज संभव नहीं, बेटे के इलाज के लिए पैसे नहीं: जजरी गांव के सुनील कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी सुरेशना कुमारी और बेटे सुजल कुमार की दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं. सुनील कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी सुरेशना कुमारी की किडनियां ठीक नहीं हो सकती हैं, लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि उनके 16 वर्षीय बेटे सुजल कुमार की किडनियां ट्रांसप्लांट हो सकती हैं. जिन पर करीब 16 से 17 लाख रुपए का खर्च आएगा, लेकिन सुनील कुमार के पास इतने पैसे नहीं है कि अपनी पत्नी और बेटे का इलाज करवा पाएं. सुनील कुमार ने हिमाचल सरकार और लोगों से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी व बेटे के इलाज के लिए कुछ आर्थिक मदद करें.
पीड़ित मां की बेटे के लिए गुहार: वहीं, सुनील कुमार की पत्नी सुरेशना कुमारी ने बताया कि उनकी किडनियां कभी ठीक नहीं हो सकती हैं, लेकिन उनके बेटे सुजल की किडनियां ट्रांसप्लांट हो सकती हैं और उसकी जान बच सकती है. वहीं, अब किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के लिए पैसे उनके पास नहीं हैं. पति सुनील कुमार ऊना में निजी दुकान पर मजदूरी का काम करते थे, लेकिन अब उनकी देखरेख के चलते सुरेश कुमार का काम भी छूट गया है. सुरेशना कुमारी ने सभी से उनकी मदद करने की गुहार लगाई है.
बेटे ने मुख्यमंत्री से की मदद की अपील: किडनी रोग से पीड़ित 16 वर्षीय सुजल कुमार ने बताया कि वह बाहरवीं कक्षा में जजरी स्कूल में पढ़ाई करता है, लेकिन परिवार की माली हालत ठीक न होने के चलते मेरे पिता इलाज करवाने के लिए पूरी तरह से असमर्थ हैं. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से मांग की है कि उनके इलाज के लिए मदद की जाए.
'16-17 लाख रुपये इलाज का खर्च': पूर्व बीडीसी सदस्य विपिन ढटवालिया ने बताया कि सुनील कुमार की पत्नी और बेटा किडनी रोग से पीड़ित हैं. जिसके चलते दोनों की किडनियां खराब हो गई हैं. उन्होंने बताया कि विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने भी सुनील कुमार के परिवार की अपनी ओर से मदद की है, लेकिन सुजल के किडनी प्लांट पर 16 से 17 लाख रुपए का खर्चा आएगा. जिसके चलते उन्होंने प्रदेश की जनता और सरकार से मांग की है कि सुजल और सुरेशना कुमारी के इलाज के लिए हर संभव मदद की जाए.
ये भी पढ़ें: बेटे के इलाज के लिए मजबूर मां लगा रही मदद की गुहार, जानें डीसी ने क्या कहा