ETV Bharat / state

हमीरपुर: मां और बेटी ने पेश की मिसाल, एक साथ मिली सरकारी नौकरी

author img

By

Published : Mar 12, 2021, 9:25 AM IST

Updated : Mar 12, 2021, 9:31 AM IST

हमीरपुर जिले की नारा पंचायत के ज्याणा गांव में मां और बेटी की एक साथ सरकारी नौकरी लगी है. बेटी शिवानी चौहान आईटीबीपी में अपनी सेवाएं देंगी, जबकि मां रीता की नियुक्ति शिक्षा विभाग में टीजीटी आर्ट्स के तौर पर हुई है.

Mother and daughter got government jobs together in district Hamirpur of himachal pradesh
Mother and daughter got government jobs together in district Hamirpur of himachal pradesh

हमीरपुर: नारा पंचायत के ज्याणा गांव में मां और बेटी की एक साथ ही सरकारी नौकरी लगी है. मां और बेटी की इस उपलब्धि की पूरे क्षेत्र में चर्चा है. जानकारी के मुताबिक जिले की नारा पंचायत के ज्याणा गांव में मां और बेटी की एक साथ सरकारी नौकरी की शुरूआत करने जा रही हैं. रीता पत्नी सुनील कुमार की नियुक्ति शिक्षा विभाग में टीजीटी आर्ट्स के तौर पर हुई है. वहीं, बेटी शिवानी चौहान आईटीबीपी में अपनी सेवाएं देंगी.

फौज में सेवाएं दे चुके हैं शिवानी के दादा

जानकारी के अनुसार शिवानी चौहान ने बीएससी की है. शिवानी बीएड अंतिम सेमेस्टर की छात्रा है. आपको बता दें कि शिवानी चौहान के दादा भी आर्मी में रहे हैं. ऐसे में देश सेवा का जज्बा शिवानी चौहान को अपने दादा से मिला. आईटीबीपी की भर्ती में हिमाचल प्रदेश से सामान्य वर्ग के लिए एक ही पद था. जिस पर शिवानी की तैनाती हुई है.

हमीरपुर में ही पूरी की अपनी शिक्षा

शिवानी की प्रारंभिक शिक्षा आकाश मॉडल स्कूल लहड़ा, जमा दो की शिक्षा गलोड़ और बीएससी नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल स्मारक महाविद्यालय हमीरपुर से पूरी की है. हमीरपुर को वीर भूमि के नाम से जाना जाता है. यहां पर हर तीसरे परिवार का कोई न कोई सदस्य सेना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा है. वहीं, अब बेटियां भी देश के रक्षा के लिए आगे आने लगी हैं.

पढ़ें: कम बर्फबारी से किन्नौरी सेब की मिठास हो रही है फीकी! जानें वजह

पढ़ें: शिमलाः होर्डिंग साइट नीलाम करेगा नगर निगम, तीन करोड़ की होगी आमदनी

हमीरपुर: नारा पंचायत के ज्याणा गांव में मां और बेटी की एक साथ ही सरकारी नौकरी लगी है. मां और बेटी की इस उपलब्धि की पूरे क्षेत्र में चर्चा है. जानकारी के मुताबिक जिले की नारा पंचायत के ज्याणा गांव में मां और बेटी की एक साथ सरकारी नौकरी की शुरूआत करने जा रही हैं. रीता पत्नी सुनील कुमार की नियुक्ति शिक्षा विभाग में टीजीटी आर्ट्स के तौर पर हुई है. वहीं, बेटी शिवानी चौहान आईटीबीपी में अपनी सेवाएं देंगी.

फौज में सेवाएं दे चुके हैं शिवानी के दादा

जानकारी के अनुसार शिवानी चौहान ने बीएससी की है. शिवानी बीएड अंतिम सेमेस्टर की छात्रा है. आपको बता दें कि शिवानी चौहान के दादा भी आर्मी में रहे हैं. ऐसे में देश सेवा का जज्बा शिवानी चौहान को अपने दादा से मिला. आईटीबीपी की भर्ती में हिमाचल प्रदेश से सामान्य वर्ग के लिए एक ही पद था. जिस पर शिवानी की तैनाती हुई है.

हमीरपुर में ही पूरी की अपनी शिक्षा

शिवानी की प्रारंभिक शिक्षा आकाश मॉडल स्कूल लहड़ा, जमा दो की शिक्षा गलोड़ और बीएससी नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल स्मारक महाविद्यालय हमीरपुर से पूरी की है. हमीरपुर को वीर भूमि के नाम से जाना जाता है. यहां पर हर तीसरे परिवार का कोई न कोई सदस्य सेना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा है. वहीं, अब बेटियां भी देश के रक्षा के लिए आगे आने लगी हैं.

पढ़ें: कम बर्फबारी से किन्नौरी सेब की मिठास हो रही है फीकी! जानें वजह

पढ़ें: शिमलाः होर्डिंग साइट नीलाम करेगा नगर निगम, तीन करोड़ की होगी आमदनी

Last Updated : Mar 12, 2021, 9:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.