बड़सरः उत्तरी भारत के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में मंगलवार को हुई गणना के अनुसार बीते सोमवार को बाबा बालक नाथ के दरबार में 2 करोड़ 72 लाख 28 हजार 880 रुपए का चढ़ावा प्राप्त हुआ. जिसमें कि 22 लाख 16 हजार 068 रुपए चढ़ावे से प्राप्त हुए एवं 5लाख 68 हजार 12 रुपए दान से प्राप्त हुए. वहीं 80 ग्राम के करीब चांदी श्रद्धालुओं ने चढ़ाई.
विदेशी मुद्रा भी चढ़ी
विदेशी मुद्रा की बात की जाए तो यूएसए $659 , कनाडा के पांच डॉलर, 130 यूरो एवं 170 यूएई के डॉलर भी यहां पर श्रद्धालुओं ने अर्पित किए हैं.
मंदिर अधिकारी ने दी जानकारी
यह जानकारी मंदिर अधिकारी कृष्ण कुमार ठाकुर के द्वारा दी गई. वहीं अतिरिक्त मंदिर अधिकारी अशोक डोगरा ने बताया कि मंगलवार को बाबा के दरबार में 2500 के करीब श्रद्धालु नतमस्तक होने के लिए पहुंचे.
पढ़ें- 170 रुपये लेकर साइकिल पर केरल से कश्मीर की यात्रा पर निकला निधीन, रास्ते में बेचता है चाय