ETV Bharat / state

एक सप्ताह के भीतर आवंटित ठेके का काम शुरू नहीं होता है तो टेंडर रद्द करे नगर परिषद: आशीष शर्मा

नगर परिषद हमीरपुर की मासिक बैठक (Monthly Meeting of City Council Hamirpur) शुक्रवार को आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित विधायक आशीष शर्मा (Hamirpur Newly elected MLA Ashish Sharma) ने की. इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों से कमेटी के तहत होने वाले कार्यों की फीडबैक ली और कार्यों को लेकर उन्हें उचित दिशा निर्देश दिए.

आशीष शर्मा
आशीष शर्मा
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 5:40 PM IST

हमीरपुर: विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के नवनिर्वाचित विधायक आशीष शर्मा (Hamirpur Newly elected MLA Ashish Sharma) ने शुक्रवार को नगर परिषद हमीरपुर की मासिक बैठक (Monthly Meeting of City Council Hamirpur) की अध्यक्षता की. इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों से कमेटी के तहत होने वाले कार्यों की फीडबैक ली. इससे पहले नगर परिषद कार्यालय पहुंचने पर स्थानीय प्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया. बैठक के दौरान उन्होंने नगर परषिद क्षेत्र के तहत आने वाली प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए जल्द प्रपोजल तैयार करने के निर्देश कार्यकारी अधिकारी को दिए.

उन्होंने कहा कि शहर में पार्किंग की समस्या सबसे ज्वलंत है. इसके लिए नगर परिषद शहर में खाली पड़ी सरकारी भूमि के चयन करे और एस्टीमेट बनाए. इस मौके पर विधायक ने निर्देश दिए कि जो नए टेंडर आवंटित हुए हैं, उन कार्यों को एक सप्ताह के भीतर शुरू करवाया जाए और जो कार्य चले हुए हैं, उन्हें समयबद्ध पूरा किया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि यदि कोई ठेकेदार 1 सप्ताह के भीतर कार्य शुरू नहीं करता है तो उस टेंडर को कैंसिल कर नए सिरे से आवंटित किया जाए.

इसके अलावा उन्होंने खोखा धारकों के लिए पक्की दुकानों की व्यवस्था करने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश भी दिए. उन्होंने निर्देश दिए कि शहर के सौन्दर्यकरण को लेकर और अन्य विकास के लिए नगर परिषद सबसे उपयुक्त प्रोपोजल बनाए. मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के हमीरपुर जिले के पहले दौरे के दौरान ही शहर के समग्र विकास को लेकर एक प्रपोजल सौंपी जाएगी. शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर विशेष रूप से कार्य किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि स्थानीय पार्षद और नगर परिषद के अधिकारी बजट की चिंता न करें क्योंकि वह बजट मुख्यमंत्री से स्वीकृत करवाएंगे. इसके अलावा उन्होंने आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए. बैठक में ईओ अक्षित गुप्ता सहित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, अन्य पार्षद व कर्मचारी मौजूद रहे.

ये भी पढे़ं: जयपुर में सीएम सुखविंदर सिंह का बयान: विधानसभा सत्र के बाद होगा कैबिनेट का विस्तार

हमीरपुर: विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के नवनिर्वाचित विधायक आशीष शर्मा (Hamirpur Newly elected MLA Ashish Sharma) ने शुक्रवार को नगर परिषद हमीरपुर की मासिक बैठक (Monthly Meeting of City Council Hamirpur) की अध्यक्षता की. इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों से कमेटी के तहत होने वाले कार्यों की फीडबैक ली. इससे पहले नगर परिषद कार्यालय पहुंचने पर स्थानीय प्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया. बैठक के दौरान उन्होंने नगर परषिद क्षेत्र के तहत आने वाली प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए जल्द प्रपोजल तैयार करने के निर्देश कार्यकारी अधिकारी को दिए.

उन्होंने कहा कि शहर में पार्किंग की समस्या सबसे ज्वलंत है. इसके लिए नगर परिषद शहर में खाली पड़ी सरकारी भूमि के चयन करे और एस्टीमेट बनाए. इस मौके पर विधायक ने निर्देश दिए कि जो नए टेंडर आवंटित हुए हैं, उन कार्यों को एक सप्ताह के भीतर शुरू करवाया जाए और जो कार्य चले हुए हैं, उन्हें समयबद्ध पूरा किया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि यदि कोई ठेकेदार 1 सप्ताह के भीतर कार्य शुरू नहीं करता है तो उस टेंडर को कैंसिल कर नए सिरे से आवंटित किया जाए.

इसके अलावा उन्होंने खोखा धारकों के लिए पक्की दुकानों की व्यवस्था करने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश भी दिए. उन्होंने निर्देश दिए कि शहर के सौन्दर्यकरण को लेकर और अन्य विकास के लिए नगर परिषद सबसे उपयुक्त प्रोपोजल बनाए. मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के हमीरपुर जिले के पहले दौरे के दौरान ही शहर के समग्र विकास को लेकर एक प्रपोजल सौंपी जाएगी. शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर विशेष रूप से कार्य किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि स्थानीय पार्षद और नगर परिषद के अधिकारी बजट की चिंता न करें क्योंकि वह बजट मुख्यमंत्री से स्वीकृत करवाएंगे. इसके अलावा उन्होंने आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए. बैठक में ईओ अक्षित गुप्ता सहित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, अन्य पार्षद व कर्मचारी मौजूद रहे.

ये भी पढे़ं: जयपुर में सीएम सुखविंदर सिंह का बयान: विधानसभा सत्र के बाद होगा कैबिनेट का विस्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.