ETV Bharat / state

Rajinder Rana: शातिरों ने MLA राजेंद्र राणा के नाम से बनाया फेक Facebook अकाउंट, मांग रहे पैसे

सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया है. शातिर विधायक के नाम से अकाउंट बनाकर पैसों की मांग कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर... (Rajinder rana mla sujanpur) (MLA Rajinder Rana Facebook Account Clone).

MLA Rajinder Rana Facebook Account Clone
विधायक राजेंद्र राणा (फाइल फोटो).
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 5:33 PM IST

Updated : Aug 10, 2023, 8:06 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा की फेसबुक अकाउंट चर्चाओं में है. महाभारत का जिक्र कर प्रदेश की सियासत में उफान लाने पर वाले दिग्गज नेता राजेंद्र राणा का फेसबुक पेज क्लोन होने का सामने आया है. इस बावत विधायक राजेंद्र राणा ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट भी साझा की. इस सिलसिले में उन्होंने एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा को शिकायत सौंपी है.

दरअसल विधायक राजेंद्र राणा के अकाउंट का क्लोन बनाकर फेसबुक के जरिये पैसे की डिमांड की गई है. विधायक राजेंद्र राणा के ध्यान में जब कुछ करीबियों ने मसला लाया तो उन्होंने तुरंज हमीरपुर पुलिस को इस बावत शिकायत सौंपी. पुलिस दी शिकायत में उन्होंने मामले में त्वरित कार्रवाई का आग्रह किया है. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी हिमाचल में प्रभावशाली नेताओं और लोगों के अकाउंट हैक हो चुके हैं.

MLA Rajinder Rana Facebook Account Clone
MLA राजेंद्र राणा की फेसबुक पोस्ट.

गत बुधवार को विधायक राजेंद्र राणा की फेसबुक पोस्ट प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बनी हुई थी जबकि अगले ही दिन आईडी के क्लोन होने का मामला सामने आया है. विधायक राजेंद्र राणा से जब इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ करीबी लोगों ने क्लोन आईडी का मामला ध्यान में लाया था. फर्जी आईडी से लोगों से पैसे की डिमांड की जा रही थी ऐसे में एहतियात के तौर पर लोगों की जानकारी के लिए इस फर्जी अकाउंट को रिपोर्ट करने का आग्रह किया गया है.

वहीं, एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना है कि विधायक राजेंद्र राणा की तरफ से उन्हें फेसबुक अकाउंट क्लोन करने की शिकायत दी गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले साइबर टीम उचित कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- MLA Rajinder Rana: सुख की सरकार में उमड़ा धूमल को सियासी धूल चटाने वाले राजिंद्र राणा का दुख, सोशल मीडिया पर लिखा-पांडवों को 5 गांव नहीं दिए तो हुआ था महाभारत

हमीरपुर: हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा की फेसबुक अकाउंट चर्चाओं में है. महाभारत का जिक्र कर प्रदेश की सियासत में उफान लाने पर वाले दिग्गज नेता राजेंद्र राणा का फेसबुक पेज क्लोन होने का सामने आया है. इस बावत विधायक राजेंद्र राणा ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट भी साझा की. इस सिलसिले में उन्होंने एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा को शिकायत सौंपी है.

दरअसल विधायक राजेंद्र राणा के अकाउंट का क्लोन बनाकर फेसबुक के जरिये पैसे की डिमांड की गई है. विधायक राजेंद्र राणा के ध्यान में जब कुछ करीबियों ने मसला लाया तो उन्होंने तुरंज हमीरपुर पुलिस को इस बावत शिकायत सौंपी. पुलिस दी शिकायत में उन्होंने मामले में त्वरित कार्रवाई का आग्रह किया है. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी हिमाचल में प्रभावशाली नेताओं और लोगों के अकाउंट हैक हो चुके हैं.

MLA Rajinder Rana Facebook Account Clone
MLA राजेंद्र राणा की फेसबुक पोस्ट.

गत बुधवार को विधायक राजेंद्र राणा की फेसबुक पोस्ट प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बनी हुई थी जबकि अगले ही दिन आईडी के क्लोन होने का मामला सामने आया है. विधायक राजेंद्र राणा से जब इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ करीबी लोगों ने क्लोन आईडी का मामला ध्यान में लाया था. फर्जी आईडी से लोगों से पैसे की डिमांड की जा रही थी ऐसे में एहतियात के तौर पर लोगों की जानकारी के लिए इस फर्जी अकाउंट को रिपोर्ट करने का आग्रह किया गया है.

वहीं, एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना है कि विधायक राजेंद्र राणा की तरफ से उन्हें फेसबुक अकाउंट क्लोन करने की शिकायत दी गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले साइबर टीम उचित कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- MLA Rajinder Rana: सुख की सरकार में उमड़ा धूमल को सियासी धूल चटाने वाले राजिंद्र राणा का दुख, सोशल मीडिया पर लिखा-पांडवों को 5 गांव नहीं दिए तो हुआ था महाभारत

Last Updated : Aug 10, 2023, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.