ETV Bharat / state

सुजानपुर के विकास में बीजेपी का कोई योगदान नहीं: राजेंद्र राणा - विधायक राजेंद्र राणा सुजानपुर न्यूज

कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि बीजेपी सरकार सिर्फ कांग्रेस कार्यकाल में चले विकास कार्यों या पूरे हो चुके विकास कार्यों के उद्घाटन की औपचारिकता निभा रही है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता बीजेपी से सवाल पूछ रही है कि वह कोई ऐसा एक काम बताएं कि जो उनके कार्यकाल में शुरू व पूरा हुआ हो.

rajender rana
rajender rana
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 9:40 PM IST

Updated : Mar 26, 2021, 10:28 PM IST

सुजानपुर: कांग्रेस कार्यकाल में हो चुके कामों का श्रेय लेने की आदी बीजेपी सरकार ने अब सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में 22 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किए हैं. यह बात राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है. विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि टौणीदेवी में तहसील कार्यालय भवन का लोकार्पण जयराम सरकार ने किया है, उसकी हकीकत सबको पता है.

बीजेपी सरकार ने निभाई उद्घाटन की औपचारिकता मात्र: राणा

विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि यह तहसील भवन पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में बनकर तैयार हो चुका था. सिर्फ इस पर अपनी पट्टिका लगाकर बीजेपी सरकार ने उद्घाटन की औपचारिकता मात्र निभाई है. जबकि सुजानपुर में डुहक, धैल, पटलांदर और भलेठ उठाऊ पेयजल योजना की पंपिंग मशीनरी के ऑटोमिशन व ब्यास नदी के रिवर लेफ्ट बैंक में तटीकरण के साथ सुजानपुर के बैरी गांव से पलाही चरण-2 के अंतर्गत तटीकरण की योजनाएं पहले से ही राजेंद्र राणा द्वारा विधायक प्राथमिकता में स्वीकृत हो चुकी है. सुजानपुर के मिनी सचिवालय का अधिकतर काम पिछली सरकार में ही मुकम्मल हो चुका था. नाबार्ड के तहत 12 सड़कों का निर्माण कार्य भी पहले से चला हुआ है.

विधायक राणा ने कहा कि धौलासिद्ध विद्युत परियोजना को भी कांग्रेस कार्यकाल में सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है. पटलांदर में इलेक्ट्रिसिटी सब-सेंटर का निर्माण कार्य कांग्रेस कार्यकाल में स्वीकृत किया गया था. जबकि बमसन-लगवालती पेयजल योजना के सुधारीकरण का मामला भी कांग्रेस कार्यकाल में स्वीकृत हुआ था. इस समूची योजना को ही वीरभद्र सरकार ने क्षेत्र के लिए लोकार्पित किया था. हैरानी यह है कि सुजानपुर के साथ प्रदेश भर में कमोवेश यही स्थिति है. एक भी नया विकास कार्य सुजानपुर में न स्वीकृत हुआ है और न ही कोई नई ईंट लगी है.

सुजानपुर में बीजेपी का नहीं कोई योगदान: राणा

बीजेपी सरकार सिर्फ कांग्रेस कार्यकाल में चले विकास कार्यों या पूरे हो चुके विकास कार्यों के उद्घाटन की औपचारिकता निभा रही है. बीजेपी के इन शगूफों व झांसों में अब जनता आने वाली नहीं है. क्षेत्र की जनता बीजेपी से सवाल पूछ रही है कि वह कोई ऐसा एक काम बताएं कि जो उनके कार्यकाल में शुरू व पूरा हुआ हो. उद्घाटनों पर जनता का पैसा खर्च करके वाहवाही लूटने के शौक की आदी बीजेपी ने जमीनी हकीकत पर कोई काम न शुरू किया है. सुजानपुर के जिन कार्यों का आज बीजेपी ने उदघाटन किया है, उनमें बीजेपी का कोई योगदान नहीं है. यह बीजेपी भी जानती है और जनता भी समझ रही है.

पढ़ें: कांग्रेस विधायक सुक्खू पर झूठा चुनाव शपथपत्र देने का आरोप, जांच के आदेश जारी

ये भी पढ़ें: बेटों से ज्यादा पढ़ाकू हैं हिमाचल की बेटियां, एचपीयू में 70 फीसदी है संख्या

सुजानपुर: कांग्रेस कार्यकाल में हो चुके कामों का श्रेय लेने की आदी बीजेपी सरकार ने अब सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में 22 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किए हैं. यह बात राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है. विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि टौणीदेवी में तहसील कार्यालय भवन का लोकार्पण जयराम सरकार ने किया है, उसकी हकीकत सबको पता है.

बीजेपी सरकार ने निभाई उद्घाटन की औपचारिकता मात्र: राणा

विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि यह तहसील भवन पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में बनकर तैयार हो चुका था. सिर्फ इस पर अपनी पट्टिका लगाकर बीजेपी सरकार ने उद्घाटन की औपचारिकता मात्र निभाई है. जबकि सुजानपुर में डुहक, धैल, पटलांदर और भलेठ उठाऊ पेयजल योजना की पंपिंग मशीनरी के ऑटोमिशन व ब्यास नदी के रिवर लेफ्ट बैंक में तटीकरण के साथ सुजानपुर के बैरी गांव से पलाही चरण-2 के अंतर्गत तटीकरण की योजनाएं पहले से ही राजेंद्र राणा द्वारा विधायक प्राथमिकता में स्वीकृत हो चुकी है. सुजानपुर के मिनी सचिवालय का अधिकतर काम पिछली सरकार में ही मुकम्मल हो चुका था. नाबार्ड के तहत 12 सड़कों का निर्माण कार्य भी पहले से चला हुआ है.

विधायक राणा ने कहा कि धौलासिद्ध विद्युत परियोजना को भी कांग्रेस कार्यकाल में सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है. पटलांदर में इलेक्ट्रिसिटी सब-सेंटर का निर्माण कार्य कांग्रेस कार्यकाल में स्वीकृत किया गया था. जबकि बमसन-लगवालती पेयजल योजना के सुधारीकरण का मामला भी कांग्रेस कार्यकाल में स्वीकृत हुआ था. इस समूची योजना को ही वीरभद्र सरकार ने क्षेत्र के लिए लोकार्पित किया था. हैरानी यह है कि सुजानपुर के साथ प्रदेश भर में कमोवेश यही स्थिति है. एक भी नया विकास कार्य सुजानपुर में न स्वीकृत हुआ है और न ही कोई नई ईंट लगी है.

सुजानपुर में बीजेपी का नहीं कोई योगदान: राणा

बीजेपी सरकार सिर्फ कांग्रेस कार्यकाल में चले विकास कार्यों या पूरे हो चुके विकास कार्यों के उद्घाटन की औपचारिकता निभा रही है. बीजेपी के इन शगूफों व झांसों में अब जनता आने वाली नहीं है. क्षेत्र की जनता बीजेपी से सवाल पूछ रही है कि वह कोई ऐसा एक काम बताएं कि जो उनके कार्यकाल में शुरू व पूरा हुआ हो. उद्घाटनों पर जनता का पैसा खर्च करके वाहवाही लूटने के शौक की आदी बीजेपी ने जमीनी हकीकत पर कोई काम न शुरू किया है. सुजानपुर के जिन कार्यों का आज बीजेपी ने उदघाटन किया है, उनमें बीजेपी का कोई योगदान नहीं है. यह बीजेपी भी जानती है और जनता भी समझ रही है.

पढ़ें: कांग्रेस विधायक सुक्खू पर झूठा चुनाव शपथपत्र देने का आरोप, जांच के आदेश जारी

ये भी पढ़ें: बेटों से ज्यादा पढ़ाकू हैं हिमाचल की बेटियां, एचपीयू में 70 फीसदी है संख्या

Last Updated : Mar 26, 2021, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.