भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज में विधायक कमलेश कुमारी की ओर से प्रेस को जारी बयान में कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष में ऐतिहासिक निर्णय हुए हैं. अनुच्छेद-370 हटाने की बात हो, चाहे राम मंदिर की बात हो मोदी सरकार की ओर से देश के किसानों के उत्थान के लिए किसान सम्मान निधि जैसी महत्वपूर्ण योजना चलाई गई. इसके अलावा कोरोना संकटकाल में कामगार विभाग के माध्यम से पंजीकृत मजदूरों के खातों में सीधे धनराशि डाली गई, एडवांस पेंशन दी गई और स्वरोजगार के लिए कई प्रकार की नीतियां मोदी सरकार ने बनाई. इसके अलावा प्रदेश की जयराम सरकार ने बीते ढाई वर्षों में प्रदेश में इतिहास रचा है. उन्होंने कई प्रकार के कार्यक्रम संचालित किए और साथ ही कोरोना काल में उनका योगदान अति सराहनीय रहा.
कोरोना से राहत एवं बचाव में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री का अवार्ड मिला यह हिमाचल के लिए गौरव का पल है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भोरंज विधानसभा क्षेत्र में अच्छा विकास हुआ है. हर तरफ पक्की सड़कें बनी है और भोरंज विधानसभा क्षेत्र की कई वर्षों से लंबित मांगें पूरी हुई है. साथ ही उन्होंने आम जनमानस से अपील की है की कोरोना से बचने के लिए पहले से अधिक सावधानी अपनाएं और स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने अवश्य कार्यों का निपटान करें. इस अवसर पर मंडल के उपाध्यक्ष राकेश ठाकुर व मंडल महामंत्री चमन ठाकुर व अशोक ठाकुर उपस्थित रहे.
कमलेश कुमारी ने कहा कि नए कार्यकाल में अनुच्छेद-370 और धारा-35 ए को समाप्त करना, तीन तलाक कानून और नागरिक संशोधन कानून बनाना, जहां मोदी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में देखा जा सकता है. वहीं, अदृश्य शत्रु के रूप में सामने आए कोरोना वायरस के संक्रमण से देशवासियों को बचाने की चुनौतियों का सामना भी सफलतापूर्वक कर रही है. यही कारण है कि आज वैश्विक आपदा की घड़ी में संसार भर ने भारत को रोल मॉडल के रूप में स्वीकार किया.
भारत के विकास को गति देने के लिए मोदी सरकार लगातार 6 वर्ष से काम कर रही है. पिछले पांच वर्षों के मध्य सरकार ने अपनी योजनाओं और योजनाओं के सफल क्रियान्वन से देश की तस्वीर को बदलने का काम किया है. जन धन अकाउंट, उज्ज्वला गैस योजना, हर ग्राम तक बिजली की पहुंचना, स्वच्छ भारत अभियान एवं ग्रामों में हर नागरिक के आवास में शौचालय का निर्माण, स्वास्थ्य हेतु आयुष्मान भारत एवं आरोग्य सेतु, रोजगार की दिशा में स्टार्टअप एवं मेक इन इंडिया जैसी मूल योजनाओं को प्रारंभ करके मोदी सरकार ने गरीबों, दलितों, पिछड़ों, युवाओं, महिलाओं इत्यादि के लिए विकास के नए मार्ग खोल दिए है.
मोदी सरकार ने भारत की सामाजिक-आर्थिक छवि को बदलने संबंधी निर्णय एवं प्रत्येक क्षेत्र से संबद्ध सैकड़ों योजनाओं के सफल क्रियान्वन का प्रभाव देश के अंदर नहीं, बल्कि विदेश में भारत की बदलती छवि के रूप में सभी ने स्वीकार किया. अपने दूसरे कार्यकाल में विकास की उसी प्रक्रिया को मोदी सरकार ने और अतिरिक्त गति प्रदान की. अब गत एक वर्ष के कार्यकाल में मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि कोरोना से जूझते भारत में चलाए जा रहे राहत-बचाव कार्यों के रूप में देखा जा सकता है.