ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू का सपना है मेडिकल कॉलेज हमीरपुर, जल्द निर्माण होगा पूरा: लखनपाल - बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल

बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने हमीरपुर मेडिकल कॉलेज (Medical College Hamirpur) के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की. विधायक इंद्रदत्त लखन पाल ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में अधिकारियों के साथ बैठक ली और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए की रंगस में बन रहे मेडिकल कॉलेज के कार्यों में तेजी लाई जाए, ताकि जल्द से जल्द मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का सपना साकार हो और लोगों को मेडिकल कॉलेज की सुविधाएं मिल सके.

MLA Inder Dutt Lakhanpal meeting in Hamirpur
अधिकारियों को दिशा निर्देश देते विधायक इंद्र दत्त लखनपाल
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 5:14 PM IST

बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल.

हमीरपुर: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह के गृह विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन डॉक्टर राधा कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल व परिसर गतिविधियों की विस्तृत जानकारी लेने के लिए बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने हमीरपुर मेडिकल कॉलेज (Medical College Hamirpur) के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की. बैठक में अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्य में तेजी लाते हुए मेडिकल कॉलेज परिसर व अस्पताल तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि रंगस के पास मेडिकल कॉलेज जो बन रहा है. उसके कार्य का भी जायजा लेंगे. विधायक इंद्रदत्त लखन पाल ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में अधिकारियों के साथ बैठक ली और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए की रंगस में बन रहे मेडिकल कॉलेज के कार्यों में तेजी लाई जाए, ताकि जल्द से जल्द मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का सपना साकार हो और लोगों को मेडिकल कॉलेज की सुविधाएं मिल सकें.

MLA Inder Dutt Lakhanpal meeting in Hamirpur
अधिकारियों को दिशा निर्देश देते विधायक इंद्र दत्त लखनपाल

वहीं, लोगों के द्वारा अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों के मिलने के समय में बदलाव करने को लेकर लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बारे में विधायक को मीडिया द्वारा अवगत करवाया गया जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया है कि लोगों की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा. (MLA Inder Dutt Lakhanpal meeting in Hamirpur)

वहीं, हमीरपुर मेडिकल कॉलेज की समस्याएं पर मीडिया द्वारा सवाल किए जाने पर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मरीजों की सहूलियत के लिए अस्पताल प्रबंधन उचित कदम उठाए. जैसे ही नया अस्पताल भवन बनकर तैयार हो जाएगा लोगों को पेश आ रही समस्याओं का समाधान भी हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- पूर्व सरकार के फैसलों को रिव्यू करना सरकार का अधिकार, जनता को गुमराह न करे भाजपा: आशा कुमारी

बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल.

हमीरपुर: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह के गृह विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन डॉक्टर राधा कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल व परिसर गतिविधियों की विस्तृत जानकारी लेने के लिए बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने हमीरपुर मेडिकल कॉलेज (Medical College Hamirpur) के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की. बैठक में अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्य में तेजी लाते हुए मेडिकल कॉलेज परिसर व अस्पताल तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि रंगस के पास मेडिकल कॉलेज जो बन रहा है. उसके कार्य का भी जायजा लेंगे. विधायक इंद्रदत्त लखन पाल ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में अधिकारियों के साथ बैठक ली और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए की रंगस में बन रहे मेडिकल कॉलेज के कार्यों में तेजी लाई जाए, ताकि जल्द से जल्द मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का सपना साकार हो और लोगों को मेडिकल कॉलेज की सुविधाएं मिल सकें.

MLA Inder Dutt Lakhanpal meeting in Hamirpur
अधिकारियों को दिशा निर्देश देते विधायक इंद्र दत्त लखनपाल

वहीं, लोगों के द्वारा अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों के मिलने के समय में बदलाव करने को लेकर लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बारे में विधायक को मीडिया द्वारा अवगत करवाया गया जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया है कि लोगों की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा. (MLA Inder Dutt Lakhanpal meeting in Hamirpur)

वहीं, हमीरपुर मेडिकल कॉलेज की समस्याएं पर मीडिया द्वारा सवाल किए जाने पर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मरीजों की सहूलियत के लिए अस्पताल प्रबंधन उचित कदम उठाए. जैसे ही नया अस्पताल भवन बनकर तैयार हो जाएगा लोगों को पेश आ रही समस्याओं का समाधान भी हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- पूर्व सरकार के फैसलों को रिव्यू करना सरकार का अधिकार, जनता को गुमराह न करे भाजपा: आशा कुमारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.