भोरंज/हमीरपुरः जिला के उपमंडल भोरंज में स्थानीय विधायक कमलेश कुमारी ने जरूरतमंदों को राशन व अन्य सामग्री बांट रही हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को विधायक ने पंचायत उप प्रधान राकेश शर्मा के साथ ग्राम पंचायत बाहनवी के भरमोटी में जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा.
इस अवसर पर बीपीएल और पीडीएस परिवारों को तेल, मसाले, घी, प्याज दिया गया. इसके अलावा अन्य लोगों को आटा चावल, दाल सहित तेल, मसाले, घी और प्याज बांटा. साथ ही विधायक भोरंज कमलेश कुमारी ने राकेश शर्मा के नेतृत्व में किए जा रहे सेनिटाइजेशन कार्य की भी सराहना की.
इस अवसर पर 20 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई. साथ ही उन्होंने लोगों से आव्हान किया कि लॉकडाउन में आवश्यक कामों के लिए छूट दी गई है. इस समय अत्यधिक सावधानी बरतनी पड़ेगी.
अब पहले से ज्यादा सावधान होकर के एतिहात बरतें व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. जब भी किसी आवश्यक काम के लिए या मनरेगा के लिए या अन्य कामों के लिए घर से निकलें तो मास्क का उपयोग अवश्य करें.
साथ ही पंचायत उप प्रधान राकेश शर्मा भी अपने स्तर पर कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं. उनका कहना है कि जिस तरह से देश का प्रधानमंत्री हर एक नागरिक के स्वास्थ्य की चिंता कर रहे हैं, उसी तरह हर एक नागरिक को अपने समाज और गांव का चिंता करनी चाहिए.
पढ़ेंः COVID-19: लोगों में जागरूकता को हिमाचल पुलिस ने ढूंढा ये प्रभावी तरीका