ETV Bharat / state

हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना में स्थापित होंगे मिनी ऑक्सीजन प्लांट, अनुराग ठाकुर ने दिल्ली से भेजी टीम

हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिले में मिनी ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस कार्य के लिए एक टीम दिल्ली से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के दौरे पर भेजी है. यह टीम 1 सप्ताह के भीतर इन 3 जिलों में मिनी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करेगी.

Photo
फोटो
author img

By

Published : May 3, 2021, 5:02 PM IST

Updated : May 3, 2021, 11:09 PM IST

हमीरपुर: कोरोना काल में ऑक्सीजन की बढ़ती कमी को देखते हुए हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिले में मिनी ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस कार्य के लिए एक टीम दिल्ली से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के दौरे पर भेजी है. यह टीम 1 सप्ताह के भीतर इन 3 जिलों में मिनी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करेगी. टीम ने ऊना और हमीरपुर का दौरा कर लिया है. हमीरपुर का दौरा कर सोमवार को टीम बिलासपुर के लिए रवाना हुई है. जिला कोविड हेल्थ सेंटर बनाए गए आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर में दिल्ली से आई टीम ने मिनी ऑक्सीजन प्लांट के लिए साइट चिन्हित कर ली है.

अनुराग ठाकुर ने दिल्ली से भेजी टीम

दिल्ली से आई 3 सदस्य टीम की अगुवाई करने वाले मनजीत का कहना है कि राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जल्द से जल्द मिनी ऑक्सीजन प्लांट लगाने की बात कही थी. आमतौर पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने में 4 से 5 महीने का समय लगता है लेकिन इस ऑक्सीजन प्लांट को 1 सप्ताह या 10 दिन में लगा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा बिलासपुर जिले में मिनी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा.

मिनी ऑक्सीजन प्लांट होगा स्थापित

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रमेश चौहान का कहना है कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की मेहनत से अब जिला कोविड हेल्थ सेंटर बनाए गए आयुर्वेदिक अस्पताल में भी मिनी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा.

वीडियो.

फिलहाल नहीं है वेंटिलेटर की सुविधा

गौरतलब है कि हमीरपुर में अभी तक वेंटिलेटर की सुविधा मरीजों को नहीं मिल पा रही है. इस वजह से महामारी से संक्रमित होने वाले लोगों को गंभीर हालत में रेफर करना पड़ रहा है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लंबे समय से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का कार्य चला है. कॉलेज प्रबंधन का दावा है कि कल या परसों तक इसे शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: निजी बसों की हड़ताल से सरकारी बसों में उमड़ी सवारियां, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

हमीरपुर: कोरोना काल में ऑक्सीजन की बढ़ती कमी को देखते हुए हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिले में मिनी ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस कार्य के लिए एक टीम दिल्ली से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के दौरे पर भेजी है. यह टीम 1 सप्ताह के भीतर इन 3 जिलों में मिनी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करेगी. टीम ने ऊना और हमीरपुर का दौरा कर लिया है. हमीरपुर का दौरा कर सोमवार को टीम बिलासपुर के लिए रवाना हुई है. जिला कोविड हेल्थ सेंटर बनाए गए आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर में दिल्ली से आई टीम ने मिनी ऑक्सीजन प्लांट के लिए साइट चिन्हित कर ली है.

अनुराग ठाकुर ने दिल्ली से भेजी टीम

दिल्ली से आई 3 सदस्य टीम की अगुवाई करने वाले मनजीत का कहना है कि राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जल्द से जल्द मिनी ऑक्सीजन प्लांट लगाने की बात कही थी. आमतौर पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने में 4 से 5 महीने का समय लगता है लेकिन इस ऑक्सीजन प्लांट को 1 सप्ताह या 10 दिन में लगा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा बिलासपुर जिले में मिनी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा.

मिनी ऑक्सीजन प्लांट होगा स्थापित

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रमेश चौहान का कहना है कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की मेहनत से अब जिला कोविड हेल्थ सेंटर बनाए गए आयुर्वेदिक अस्पताल में भी मिनी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा.

वीडियो.

फिलहाल नहीं है वेंटिलेटर की सुविधा

गौरतलब है कि हमीरपुर में अभी तक वेंटिलेटर की सुविधा मरीजों को नहीं मिल पा रही है. इस वजह से महामारी से संक्रमित होने वाले लोगों को गंभीर हालत में रेफर करना पड़ रहा है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लंबे समय से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का कार्य चला है. कॉलेज प्रबंधन का दावा है कि कल या परसों तक इसे शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: निजी बसों की हड़ताल से सरकारी बसों में उमड़ी सवारियां, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

Last Updated : May 3, 2021, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.