हमीरपुरः उपमंडल भोरंज की पंचायत पपलाह व गरसाहड़ में इस समय कई प्रवासी मजदूर रह रहे हैं. लॉकडाउन की स्थिति में प्रशासन ने 15 दिन पहले इन लोगों को 14 अप्रैल के हिसाब से राशन मुहैया करवाया था.
अब सरकार की ओर से लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन बढ़ते ही इन प्रवासियों को खाने के सामान के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
शुक्रवार को प्रशासन की ओर से राशन के नाम पर इन लोगों को सिर्फ आटा उपलब्ध करवाया गया. इन प्रवासी मजदूरों ने सरकार से मांग की है की उन्हें भोजन बनाने के लिए आटे के साथ उन्हें कम से कम दाल, चावल व अन्य वस्तुओं भी उपलब्ध करवाई जाएं.
इस मामले में बीडीओ भोरंज मनोज कुमार का कहना है कि फिलहाल प्रशासन के पास आटा ही इन्हें देने के लिए उपलब्ध है. जिला प्रशासन की तरफ से जैसे ही समान उपलब्ध हो रहा है, ठीक वैसे ही राशन बांटा जा रहा है. इससे पहले इन्हें राशन की किटें दी गई थी और अभी आटा दिया जा रहा है.
पढ़ेंः लालसिंगी में भयंकर अग्निकांड, 30 झुग्गियां जलकर राख...आठ मवेशी जिंदा जले