हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में कुछ स्टाफ व मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दो दिन सभी ओपीडी और आपरेशन थियेटर बंद रहेगा. हॉस्पिटल इन्फेक्शन कट्रोल कमेटी और डीसी हमीरपुर के साथ बातचीत के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने यह निर्णय लिया गया है.
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की सभी ओपीडी व ऑपरेशन थिएटर सेवाएं आगामी 48 घंटों ( 31 अगस्त व 1 सितम्बर 2020) तक बंद रहेंगी. इस दौरान मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी/ आपातकालीन सेवाएं हर रोज की तरह जारी रहेंगी.
डॉ. राधाकृष्णन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल हमीरपुर के एमएस डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि दो दिनों के दौरान मेडिकल कॉलेज हमीरपुर को सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुसार पूरी तरह सेनिटाइज कर दो सितम्बर 2020 से मरीजों के लिए खोल दिया जाएगा.
डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि अगर किसी संस्थान में पांच से अधिक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आते हैं, तो उसे 48 घंटे के लिए बंद कर दिया जाता है, लेकिन अस्पताल को बंद नहीं किया जा सकता है. इमरजेंसी सेवाएं दी जा रही हैं और दो दिन के लिए सभी ओपीडी और ऑपरेशन थिएटर को बंद किया गया है.
डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अस्पताल परिसर को सेनिटाइज किया जा रहा है, इसके बाद 2 सितंबर से फिर से ओपीडी और ऑपरेशन थिएटर शुरू कर दिए जाएंगे.
बता दें कि सोमवार को भी मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. अब तक मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचाराधीन महिलाएं बच्चे तीमारदार और मेडिकल स्टाफ के कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
पढ़ें: हिमाचल में कोरोना वायरस से 34वीं मौत, व्यक्ति ने आईजीएमसी में तोड़ा दम