हमीरपुरः प्रदेश कांग्रेस कमेटी आगामी दस मार्च को शिमला के अम्बेडकर चौक में विशाल रैली का आयोजन करने जा रही है.यह रैली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में आयोजित होगी. जिसमें कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला मुख्य अतिथि होंगे.यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने दी.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने बताया
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने बताया कि इस रैली में प्रदेश के सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारी, जिला कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारियों के अतिरिक्त अग्रणी संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे.उन्होंने बताया कि सभी पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप में इस आयोजन में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिल रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ मिशन डिलीट के लिए सक्रिय हो चुका हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण प्रदेश की जनता आक्रोशित है और सरकार के खिलाफ लामबंद हो चुकी है.
पटरी से उतर चुकी है प्रदेश सरकार
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार पटरी से उतर चुकी है और जनसमस्याओं के प्रति गम्भीर नहीं है. जिस तरह से शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, परिवहन सेवाओं में बदहाली है. उससे जनता को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार झूठा प्रचार करके जनता को गुमराह कर रही है.
विकास दावे धरातल पर शून्य
विकास के बड़े दावे धरातल पर शून्य हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार मात्र अपने प्रचार पर करोड़ों रुपए की फिजूलखर्ची करके प्रदेश के धन की बर्बादी कर रही है.यह प्रदेश का दुर्भाग्य है कि राज्य 65 हजार करोड़ के कर्ज में डूबा है और सरकार फिजूलखर्ची में मशगूल हैं.
ये भी पढ़ें: मंत्री सरवीण चौधरी ने बजट को सराहा, बोलीं: सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध