ETV Bharat / state

कठियाना पंचायत प्रधान का निलंबन मंडलायुक्त ने किया बहाल, कार्यभार संभालने के आदेश - हमीरपुर न्यूज

बड़सर की ग्राम पंचायत कठियाना के प्रधान अमर सिंह के निलंबन को मंडलायुक्त मंडी ने बहाल कर दिया है. 25 सितंबर 2019 को उपायुक्त हमीरपुर ने इस पंचायत के प्रधान को 6 महीने के लिए निलंबित किया था और यहां पर विकास कार्यों में कथित भ्रष्टाचार की शिकायतों पर जांच बिठाई थी. पंचायत प्रधान के हक में फैसला आने के बाद प्रधान प्रशासन और संबंधित शिकायतकर्ता के खिलाफ केस करेंगे.

उपायुक्त हमीरपुर
उपायुक्त हमीरपुर
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 6:06 PM IST

हमीरपुर: बड़सर की ग्राम पंचायत कठियाना के प्रधान अमर सिंह के निलंबन को मंडलायुक्त मंडी ने बहाल कर दिया है. हाईकोर्ट के हस्तक्षेप और आदेशों पर मामले को रिव्यू करने के बाद मंडलायुक्त की तरफ से जारी किए गए आदेशों के अनुसार अब पंचायत प्रधान को एक बार फिर से कार्यभार संभालने को कहा गया है.

आपको बता दें कि 25 सितंबर 2019 को उपायुक्त हमीरपुर ने इस पंचायत के प्रधान को 6 महीने के लिए निलंबित किया था और यहां पर विकास कार्यों में कथित भ्रष्टाचार की शिकायतों पर जांच बिठाई थी. पंचायत प्रधान के हक में फैसला आने के बाद प्रधान ने हाईकोर्ट में जिला प्रशासन और संबंधित शिकायतकर्ता के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना का केस करने का मन बनाया हैं.

पंचायत प्रधान अमर सिंह का कहना है कि 6 महीने बीत जाने के बावजूद भी भ्रष्टाचार के मामले में पुख्ता सबूत नहीं मिले और ना ही जिला प्रशासन की तरफ से कोई आगामी कार्रवाई की गई. पंचायत प्रधान ने जिला प्रशासन के इस फैसले को मंडलायुक्त मंडी के समक्ष चुनौती दी थी, जहां 15 सितंबर 2020 को पंचायत प्रधान के हक में फैसला सुनाया गया है.

वीडियो.

अमर सिंह ने कहा कि 6 महीने तक जांच के नाम पर उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया गया. वह कार्यालयों के चक्कर काटते रहे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. हाईकोर्ट में शिकायतकर्ता और जिला प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना का केस करेंगे. पंचायत प्रधान का दावा है कि इससे पहले भी शिकायतकर्ता उनके खिलाफ कई झूठी शिकायतें कर चुके हैं. राज्यपाल को भी फर्जी शिकायतें की गई है.

इस मामले में उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा का कहना है कि नियमों के अनुसार कार्रवाई की गई है. पंचायत प्रधान ने मंडलायुक्त मंडी के पास अपील की थी. जिला पंचायत अधिकारी को इस बाबत आदेश जारी किए गए.

जिला पंचायत अधिकारी हरवंश का कहना है कि पंचायत प्रधान के सस्पेंशन को बहाल कर दिया गया है, उनको कार्यभार संभालने के आदेश दिए गए हैं उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा में पंचायत प्रधान ने जवाब नहीं दिएस जिस वजह से जांच में कुछ देरी हुई. इसके अलावा लॉकडाउन की वजह से भी जांच में कुछ हद तक देरी हुई है.

हमीरपुर: बड़सर की ग्राम पंचायत कठियाना के प्रधान अमर सिंह के निलंबन को मंडलायुक्त मंडी ने बहाल कर दिया है. हाईकोर्ट के हस्तक्षेप और आदेशों पर मामले को रिव्यू करने के बाद मंडलायुक्त की तरफ से जारी किए गए आदेशों के अनुसार अब पंचायत प्रधान को एक बार फिर से कार्यभार संभालने को कहा गया है.

आपको बता दें कि 25 सितंबर 2019 को उपायुक्त हमीरपुर ने इस पंचायत के प्रधान को 6 महीने के लिए निलंबित किया था और यहां पर विकास कार्यों में कथित भ्रष्टाचार की शिकायतों पर जांच बिठाई थी. पंचायत प्रधान के हक में फैसला आने के बाद प्रधान ने हाईकोर्ट में जिला प्रशासन और संबंधित शिकायतकर्ता के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना का केस करने का मन बनाया हैं.

पंचायत प्रधान अमर सिंह का कहना है कि 6 महीने बीत जाने के बावजूद भी भ्रष्टाचार के मामले में पुख्ता सबूत नहीं मिले और ना ही जिला प्रशासन की तरफ से कोई आगामी कार्रवाई की गई. पंचायत प्रधान ने जिला प्रशासन के इस फैसले को मंडलायुक्त मंडी के समक्ष चुनौती दी थी, जहां 15 सितंबर 2020 को पंचायत प्रधान के हक में फैसला सुनाया गया है.

वीडियो.

अमर सिंह ने कहा कि 6 महीने तक जांच के नाम पर उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया गया. वह कार्यालयों के चक्कर काटते रहे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. हाईकोर्ट में शिकायतकर्ता और जिला प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना का केस करेंगे. पंचायत प्रधान का दावा है कि इससे पहले भी शिकायतकर्ता उनके खिलाफ कई झूठी शिकायतें कर चुके हैं. राज्यपाल को भी फर्जी शिकायतें की गई है.

इस मामले में उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा का कहना है कि नियमों के अनुसार कार्रवाई की गई है. पंचायत प्रधान ने मंडलायुक्त मंडी के पास अपील की थी. जिला पंचायत अधिकारी को इस बाबत आदेश जारी किए गए.

जिला पंचायत अधिकारी हरवंश का कहना है कि पंचायत प्रधान के सस्पेंशन को बहाल कर दिया गया है, उनको कार्यभार संभालने के आदेश दिए गए हैं उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा में पंचायत प्रधान ने जवाब नहीं दिएस जिस वजह से जांच में कुछ देरी हुई. इसके अलावा लॉकडाउन की वजह से भी जांच में कुछ हद तक देरी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.