हमीरपुर: जिला के कडोहता पंचायत निवासी शहीद अंकुश ठाकुर की शहादत को याद करते हुए बिजड़ी में मंगलवार को कैंडल मार्च निकाला गया. इसी बीच स्थानीय विधायक इंद्र दत्त लखन पाल और स्थानीय लोग मौजूद रहे.
बता दें कि कैंडल मार्च के दौरान स्थानीय लोगों ने चाइना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और भारतीय सेना के लिए जिंदाबाद के नारे लगाए गए. साथ ही लोगों ने चाइना मेड सामान न खरीदने का प्रण लिया.
स्थानीय विधायक इंद्र दत्त लखन पाल ने बताया कि शहीदों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा. केंद्र सरकार को जल्द ही इस संबंध में बड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि चाइना को ये समझाना होगा कि ये पुराना भारत नहीं है ये नई सदी का भारत है.
ये भी पढ़ें: करसोग में नहीं हो सका संदिग्ध अवस्था में मिले महिला के शव का पोस्टमार्टम, आज भेजा गया IGMC शिमला
बता दें कि 16 जून को लद्दाख स्थित गलवान घाटी में भारत-चीन विवाद में हमीरपुर की कडोहता पंचायत निवासी अंकुश ठाकुर चीन के सैनिकों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे.