ETV Bharat / state

हमीरपुर में 104 करोड़ में नीलाम हुए शराब ठेके, 25 प्रतिशत ज्यादा पहुंची नीलामी राशि - हमीरपुर में शराब की दुकानों की नीलामी

हमीरपुर में शराब के ठेके 104 करोड़ में नीलाम हुए हैं. गत वित्त वर्ष के मुकाबले यह 22 से 25% की बढ़ोतरी हुई है. विभाग ठेकों की नीलामी के दौरान 10% वृद्धि को आधार बनाकर चला था, लेकिन यह बढ़ोतरी 20% से अधिक रही है. हमीरपुर जिले के भोरंज, बड़सर, सुजानपुर, हमीरपुर यूनिट में कुल 144 शराब के ठेकों की नीलामी की गई हैं. जिसमें आबकारी एवं कराधान विभाग को 25 प्रतिशत की मुनाफे में बढोतरी हुई है. (Liquor Shops auction in Hamirpur)

Liquor Shops auction in Hamirpur
हमीरपुर में 104 करोड़ में नीलाम हुए शराब ठेके
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 5:10 PM IST

पीठासीन अधिकारी एडीसी जितेंद्र सांजटा

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में शराब के ठेके 104 करोड़ में नीलाम हुए हैं. नीलाम किए गए ठेकों में नादौन यूनिट शामिल नहीं है. जिले के 144 ठेकों को 5 यूनिट में वितरित किया गया था. गत वित्त वर्ष के मुकाबले यह 22 से 25% की बढ़ोतरी हुई है. विभाग ठेकों की नीलामी के दौरान 10% वृद्धि को आधार बनाकर चला था, लेकिन यह बढ़ोतरी 20% से अधिक रही है. नीलामी के दौरान हुई इस बढ़ोतरी से विभाग और सरकार को उम्मीद से अधिक मुनाफा हुआ है. विभाग 10% बढ़ोतरी की उम्मीद लगा रहा था लेकिन उम्मीद से अधिक बढ़ोतरी से सरकार को अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है.

जिला मुख्यालय स्थित बचत भवन में जिले के पांच यूनिट शराब के ठेकों की नीलामी की गई. शराब के ठेकों की नीलामी पीठासीन अधिकारी जितेंद्र सांजटा की देखरेख में आयोजित हुई है. हमीरपुर जिले के भोरंज, बड़सर, सुजानपुर, हमीरपुर यूनिट में कुल 144 शराब के ठेकों की नीलामी की गई हैं. जिसमें आबकारी एवं कराधान विभाग को 25 प्रतिशत की मुनाफे में बढोतरी हुई है. नीलामी प्रक्रिया में आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी एवां कर्मचारियों के अलावा जिला भर से ठेकेदार मौजूद रहे. नीलामी प्रक्रिया शांतिपूर्वक तरीके ढंग से संपन्न करवाई गई.

पीठासीन अधिकारी एडीसी जितेंद्र सांजटा ने बताया कि नीलामी की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में 144 शराब की दुकानें है जिनकी नीलामी का कार्य शांतिपूर्वक तरीके से हमीरपुर के बचत भवन में किया गया . जितेंद्र सांजटा ने बताया कि काफी समय बाद ठेकों की नीलामी का कार्य किया गया है हमीरपुर जिला की शराब की दुकानों को पांच यूनिट में विभाजित किया गया है. जितेंद्र सांजटा ने बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में एक्साइज विभाग से 84 करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया था और इसमें 10 प्रतिशत की वृद्धि कर 94 करोड़ रुपए का टारगेट निर्धारित किया गया था, लेकिन नीलामी अंतिम प्रक्रिया में 104 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. इसमें 20 से 25 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. जिससे प्रदेश सरकार के आबकारी एवं काराधान विभाग को लाभ होगा.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश: कुल्लू पहुंची Bollywood Actress Sara Ali Khan, बिजली महादेव के किए दर्शन, देखें तस्वीरें

पीठासीन अधिकारी एडीसी जितेंद्र सांजटा

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में शराब के ठेके 104 करोड़ में नीलाम हुए हैं. नीलाम किए गए ठेकों में नादौन यूनिट शामिल नहीं है. जिले के 144 ठेकों को 5 यूनिट में वितरित किया गया था. गत वित्त वर्ष के मुकाबले यह 22 से 25% की बढ़ोतरी हुई है. विभाग ठेकों की नीलामी के दौरान 10% वृद्धि को आधार बनाकर चला था, लेकिन यह बढ़ोतरी 20% से अधिक रही है. नीलामी के दौरान हुई इस बढ़ोतरी से विभाग और सरकार को उम्मीद से अधिक मुनाफा हुआ है. विभाग 10% बढ़ोतरी की उम्मीद लगा रहा था लेकिन उम्मीद से अधिक बढ़ोतरी से सरकार को अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है.

जिला मुख्यालय स्थित बचत भवन में जिले के पांच यूनिट शराब के ठेकों की नीलामी की गई. शराब के ठेकों की नीलामी पीठासीन अधिकारी जितेंद्र सांजटा की देखरेख में आयोजित हुई है. हमीरपुर जिले के भोरंज, बड़सर, सुजानपुर, हमीरपुर यूनिट में कुल 144 शराब के ठेकों की नीलामी की गई हैं. जिसमें आबकारी एवं कराधान विभाग को 25 प्रतिशत की मुनाफे में बढोतरी हुई है. नीलामी प्रक्रिया में आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी एवां कर्मचारियों के अलावा जिला भर से ठेकेदार मौजूद रहे. नीलामी प्रक्रिया शांतिपूर्वक तरीके ढंग से संपन्न करवाई गई.

पीठासीन अधिकारी एडीसी जितेंद्र सांजटा ने बताया कि नीलामी की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में 144 शराब की दुकानें है जिनकी नीलामी का कार्य शांतिपूर्वक तरीके से हमीरपुर के बचत भवन में किया गया . जितेंद्र सांजटा ने बताया कि काफी समय बाद ठेकों की नीलामी का कार्य किया गया है हमीरपुर जिला की शराब की दुकानों को पांच यूनिट में विभाजित किया गया है. जितेंद्र सांजटा ने बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में एक्साइज विभाग से 84 करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया था और इसमें 10 प्रतिशत की वृद्धि कर 94 करोड़ रुपए का टारगेट निर्धारित किया गया था, लेकिन नीलामी अंतिम प्रक्रिया में 104 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. इसमें 20 से 25 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. जिससे प्रदेश सरकार के आबकारी एवं काराधान विभाग को लाभ होगा.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश: कुल्लू पहुंची Bollywood Actress Sara Ali Khan, बिजली महादेव के किए दर्शन, देखें तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.