हमीरपुरः मेडिकल कॉलेज और अस्पताल हमीरपुर की लिफ्ट एक बार फिर हांफ गई है. मरम्मत के कुछ दिनों बाद ही लिफ्ट ने काम करना बंद कर दिया है. अब आलम यह है कि मरीजों को सीढ़ियां चढ़कर अपने वार्डों तक पहुंचना पड़ रहा है.
सोमवार को लिफ्ट खराब थी. मरीज लिफ्ट के पास से आकर लौट रहे थे, क्योंकि लिफ्ट के ऊपर चल रही इलेक्ट्रॉनिक स्क्रोल में साफ दिखाया जा रहा था कि लिफ्ट आउट ऑफ सर्विस है. ऐसे में मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सीढि़यों व रैंप के माध्यम से मरीज गुजर रहे थे.
ऐसे में इसके बार-बार खराब होने पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. जाहिर है कि क्षेत्रीय अस्पताल से स्तरोन्नत होकर मेडिकल कॉलेज बनने के उपरांत यहां मरीजों की तदाद भी बढ़ी है. कभी 300 मरीज की संख्या रोजाना दर्ज करने वाले अस्पताल में मेडिकल कॉलेज बनने के बाद संख्या दो से ढ़ाई हजार तक पहुंच चुकी है.
मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल प्रबंधन ने लिफ्ट का निर्माण करवाया है. इस लिफ्ट के निर्माण के लिए करीब 32 लाख रुपए संबंधित विभाग के खाते में जमा करवाए गए थे. लाखों रुपए खर्च करने के बाद मिली यह सुविधा लोगों के काम नहीं आ रही है. आए दिन लिफ्ट के खराब होने से मरीजों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं.
जब इस बारे में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही इस लिफ्ट को ठीक करवा दिया जाएगा ताकि मरीजों और उनके तीमारदारों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.