ETV Bharat / state

तेंदुए ने बुजुर्ग पर किया लहूलुहान, इलाके में दहशत

author img

By

Published : Sep 20, 2019, 8:03 AM IST

वीरवार देर शाम कांगूघटी गांव में तेंदुए ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. घायल व्यक्ति की पहचान ईश्वर दत शर्मा के रूप में हुई है.

तेंदुए के हमले से वृद्ध लहूलुहान, इलाके में दहशत

हमीरपुर: जिला के भोरंज उपमंडल के तहत पंचायत जाहू के गांव कांगूघटी में एक व्यक्ति को तेंदुए ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. तेंदुआ के हमले से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.

सड़क पार करते समय तेंदुए ने बुजुर्ग पर हमला किया. तेंदुए के हमले से बुजुर्ग की टांग व सिर गहरा जख्म हो गया है. उसी समय बाइक पर जा रहे व्यक्ति को देखकर तेंदुआ भाग गया. बुजुर्ग भोरंज अस्पताल से हमीरपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: स्वामी चिन्मयानंद का भाजपाइयों ने छोड़ा साथ, उमा भारती भी पीड़ित छात्रा के साथ

लोगों का कहना है कि इससे पहले भी भोरंज में तेंदुए ने ग्रामीणों पर हमला किया है. वन खंड अधिकारी भरेड़ी वीट जगत राम का कहना है कि वन विभाग के कर्मचारी इलाके में पूरी तरह मुस्तैद हैं, अगर आवश्यक हुआ तो क्षेत्र में पिंजरे लगवा दिए जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों को भी हिदायत दी है के वे सावधानी बरतें व रात के समय सफर न करें.

हमीरपुर: जिला के भोरंज उपमंडल के तहत पंचायत जाहू के गांव कांगूघटी में एक व्यक्ति को तेंदुए ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. तेंदुआ के हमले से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.

सड़क पार करते समय तेंदुए ने बुजुर्ग पर हमला किया. तेंदुए के हमले से बुजुर्ग की टांग व सिर गहरा जख्म हो गया है. उसी समय बाइक पर जा रहे व्यक्ति को देखकर तेंदुआ भाग गया. बुजुर्ग भोरंज अस्पताल से हमीरपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: स्वामी चिन्मयानंद का भाजपाइयों ने छोड़ा साथ, उमा भारती भी पीड़ित छात्रा के साथ

लोगों का कहना है कि इससे पहले भी भोरंज में तेंदुए ने ग्रामीणों पर हमला किया है. वन खंड अधिकारी भरेड़ी वीट जगत राम का कहना है कि वन विभाग के कर्मचारी इलाके में पूरी तरह मुस्तैद हैं, अगर आवश्यक हुआ तो क्षेत्र में पिंजरे लगवा दिए जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों को भी हिदायत दी है के वे सावधानी बरतें व रात के समय सफर न करें.

Intro:तेंदुए के हमले से जाहू के गांव कांगूघटी में वृद्ध लहूलुहान, इलाके में दहशत
हमीरपुर.
जिला हमीरपुर के भोरन्ज उपमण्डल के तहत पंचायत जाहू के गांव कांगूघटी में एक व्यक्ति को तेंदुए ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। यह घटना वीरवार देर शाम 8:00 बजे के करीब की बताई जा रही है।
घायल व्यक्ति की पहचान ईश्वर दत शर्मा के रूप में हुई है। तेंदुआ केवहमले से दहशत का माहौल बना हुआ है। तेंदुए के द्वारा हमला उस समय कर किया जव वह अपने घर कांगूघटी के पास सडक पर आठ बजे के आसपास सैर कर घर वापिस जा रहे थे। तेंदुआ सडक के साथ लगने वाले खेतों में घात लगाकर छूपा हुआ था जैसे ही वर्जुग सडक पार करने लगा तो उसने हमला कर दिया। तेंदुए के हमले से बुजुर्ग की टांग व सिर पर पंजा मारने से गहरा जख्म हो गया। उसी समय वाईक पर जा रहे व्यकित को देखकर तेंदुआ भाग गया। वाईक सवार दो व्यक्तियों के द्वारा बुजुर्ग को उठाया। वाद में गांव के लोगों के द्वारा भोरन्ज अस्पताल पहुंचाया वंहा से हमीरपुर रैफर कर दिया गया।ग्रामीणों का कहना है कि शाम ढलते ही गांव के नजदीक तेंदुआ दहाड़ने लगता है दिन के समय भी तेंदुआ इन गांवों में दिखाई दे रहा है जिससे लोगों में तेंदुए का खौफ है लोगों का मानना है इससे पहले भी भोरंज में तेंदुए ने लोगों को  घायल कर चुके हैं ग्रामीणों ने क्षेत्र में पिंजरे लगाने की मांग की है लोगों का कहना है कि शाम के समय बाहर निकलना मुश्किल हो गया है लोगों ने मांग उठाई है कि शीघ्र क्षेत्र में पिंजरे लगाए जाएं।
उधर इस बारे वनखण्ड अधिकारी भरेड़ी बीट जगत राम का कहना है कि कर्मचारी भेज कर जांच की जा रही है जांच के बाद ही मुआवजा निर्धारित किया जाएगा। वन विभाग के कर्मचारी इलाके में पूरी तरह मुस्तैद हैं, यदि आवश्यक हुआ तो क्षेत्र में पिंजरे लगबा दिया जायेगा। उन्होंने ग्रामीणों को भी हिदायत दी है के वे सबधानी बरतें व रात के समय सफर न करें


Body:hzhxb


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.