ETV Bharat / state

भोरंज उपमण्डल के गांवों में तेंदुए का आतंक, दिन-दिहाड़े भेड़ को बनाया शिकार - hamairpur latest news

भोरंज, समलोग, धिरवीं, बलोड़ आदि गांवों में तेंदुए की दस्तक से लोग दहशत में हैं. लोगों का कहना है कि शाम के समय बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. अब उनको अंधेरे में जाने से डर लग रहा है और खेतों में भी अकेले जाने से तेंदुए का खौफ बना हुआ है.

Leopard terror in villages of Bhoranj subdivision
फोटो
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 8:27 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 8:46 AM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमण्डल के भोरंज, समलोग, धिरवीं, बलोड़ आदि गांवों में तेंदुए की दस्तक से लोग दहशत में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि शाम ढलते ही गांव के समीप तेंदुआ दहाड़ने लगता है. दिन के समय भी तेंदुआ इन गांवों में दिखाई दे रहा है, जिससे लोगों में खौफ है.

मंगलवार सुबह तड़के ही जब भोरंज बुहला में ग्रामीण महिला नीलिमा कुमारी गौशाला से अपने मवेशियों को बाहर निकाल रही थी, तो घात लगाए तेंदुए ने हमला किया और भेड़ को अपना शिकार बनाया. हालांकि महिला ने शोर मचाया, लेकिन जब तक परिवार के लोग व ग्रामीण इकट्ठे हुए तब तक तेंदुआ भेड़ को लेकर भाग गया था, जिससे ग्रामीण दहशत में है.

ग्रामीणों ने पिंजरे लगाने की मांग

लोगों का कहना है कि शाम के समय बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. अब उनको अंधेरे में जाने से डर लग रहा है और खेतों में भी अकेले जाने से तेंदुए का खौफ बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को भी स्कूल भेजना मुश्किल हो गया है. इसको देखते हुए ग्रामीणों ने क्षेत्र में पिंजरे लगाने की मांग की है.

प्रीतम भाटिया, परमा नंद भाटिया, प्रेम चंद, सुरिन्द्र कुमार, प्रकाश चंद, कमलेश कुमार, देव कुमार, दिनेश भाटिया, रमेश कुमार, मिलखी राम व अन्य ग्रामीणों ने बताया की रात को तेंदुआ पूरी रात दहाड़ता रहा. लोगों ने मांग की कि शीघ्र क्षेत्र में पिंजरे लगाए जाएं.

वन विभाग के कर्मचारी इलाके में पूरी तरह हैं मुस्तैद

उधर, इस बारे में वन खण्ड अधिकारी भरेड़ी बीट जगत राम का कहना है कि वन विभाग के कर्मचारी इलाके में पूरी तरह मुस्तैद हैं, यदि आवश्यक हुआ तो क्षेत्र में पिंजरे लगवा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः- प्रदेश में 15 फरवरी तक मौसम रहेगा साफ, ठंड से मिलेगी राहत

भोरंज/हमीरपुर: उपमण्डल के भोरंज, समलोग, धिरवीं, बलोड़ आदि गांवों में तेंदुए की दस्तक से लोग दहशत में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि शाम ढलते ही गांव के समीप तेंदुआ दहाड़ने लगता है. दिन के समय भी तेंदुआ इन गांवों में दिखाई दे रहा है, जिससे लोगों में खौफ है.

मंगलवार सुबह तड़के ही जब भोरंज बुहला में ग्रामीण महिला नीलिमा कुमारी गौशाला से अपने मवेशियों को बाहर निकाल रही थी, तो घात लगाए तेंदुए ने हमला किया और भेड़ को अपना शिकार बनाया. हालांकि महिला ने शोर मचाया, लेकिन जब तक परिवार के लोग व ग्रामीण इकट्ठे हुए तब तक तेंदुआ भेड़ को लेकर भाग गया था, जिससे ग्रामीण दहशत में है.

ग्रामीणों ने पिंजरे लगाने की मांग

लोगों का कहना है कि शाम के समय बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. अब उनको अंधेरे में जाने से डर लग रहा है और खेतों में भी अकेले जाने से तेंदुए का खौफ बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को भी स्कूल भेजना मुश्किल हो गया है. इसको देखते हुए ग्रामीणों ने क्षेत्र में पिंजरे लगाने की मांग की है.

प्रीतम भाटिया, परमा नंद भाटिया, प्रेम चंद, सुरिन्द्र कुमार, प्रकाश चंद, कमलेश कुमार, देव कुमार, दिनेश भाटिया, रमेश कुमार, मिलखी राम व अन्य ग्रामीणों ने बताया की रात को तेंदुआ पूरी रात दहाड़ता रहा. लोगों ने मांग की कि शीघ्र क्षेत्र में पिंजरे लगाए जाएं.

वन विभाग के कर्मचारी इलाके में पूरी तरह हैं मुस्तैद

उधर, इस बारे में वन खण्ड अधिकारी भरेड़ी बीट जगत राम का कहना है कि वन विभाग के कर्मचारी इलाके में पूरी तरह मुस्तैद हैं, यदि आवश्यक हुआ तो क्षेत्र में पिंजरे लगवा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः- प्रदेश में 15 फरवरी तक मौसम रहेगा साफ, ठंड से मिलेगी राहत

Last Updated : Feb 10, 2021, 8:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.