बड़सर: प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हमीरपुर जिला के बड़सर में भी कोरोना का कहर जारी है. बाबा बालक नाथ डिग्री कॉलेज चकमोह के एक प्रवक्ता की कोरोना महामारी के चलते मृत्यु हो गई. प्रवक्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाज शुरू करवाया गया था, लेकिन मंगलवार शाम को प्रवक्ता की कोरना से मौत हो गई.
डिग्री कॉलेज चकमोह के प्रवक्ता की कोरोना से मौत
डिग्री कॉलेज चकमोह के प्रवक्ता की कोरोना से मौत होने पर कॉलेज स्टाफ के अलावा क्षेत्र के लोगों ने भी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है. प्रवक्ता बिलासपुर जिले से संबंधित था और पिछले कई सालों से कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रहा था. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने का बाद से ही उसकी हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही थी. प्रवक्ता के पॉजिटिव आने के बाद कॉलेज के कुछ अन्य कर्मचारियों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
जिला मे अबतर इतने लोग हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित
बता दें कि हमीरपुर जिला में अभी तक कोरोना के 4,897 मामले सामने आ चुके हैं. जिला में अभी 779 एक्टिव केस है जबकि 4,058 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. वहीं, अबतक जिला में 59 लोगों की कोरोने से मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 1,219 लोगों की जान जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिला में स्वास्थ्य सुविधाओं पर उठे सवाल, कोरोना संक्रमित ने वीडियो बना खोली पोल
ये भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार: डॉ. गुरदर्शन गुप्ता