हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में बारिश का कहर जारी है. भारी बारिश और भूस्खलन ने कई घरों को चपेट में ले लिया है. ऐसा ही मामला पंचायत कुल्हेड़ा के डुगवाड़ गांव का है. जहां भारतीय सेना के जवान संदीप ठाकुर का हाल ही में बनाया मकान भूस्खलन के चपेट में आ गया. बताया जा रहा है कि मकान पर एक भारी भरकम डंगा आ गिरा था. जिसके बाद पूरा मकान जर्जर हो गया है. वहीं, 15 दिन बाद भी प्रशासन की तरफ से मदद नहीं मिलने पर सेना के जवान ने वेस्ट बंगाल से वीडियो मैसेज के जरिए जिला प्रशासन हमीरपुर से मदद की गुहार लगाई है.
जानकारी के अनुसार, 13 अगस्त को ग्राम पंचायत कुल्हेड़ा के डुगवाड़ गांव में संदीप ठाकुर के मकान पर एक 40 फीट लंबा और कई फीट मोटा डंगा आ गिरा था. जिसके चलते पूरा मकान जर्जर हो गया. बताया जा रहा है कि संदीप ठाकुर वेस्ट बंगाल के सिलीगुड़ी में पोस्टेड हैं और संदीप की माता बीमार हैं, ऐसे में पूरा परिवार उनके साथ वेस्ट बंगाल में ही मौजूद है. वहीं, संदीप का कहना है कि 15 दिन बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंच पाया है. ऐसे में उन्होंने वीडियो मैसेज जारी कर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
रिपोर्ट तैयार करने के लिए भेजा जाएगा पटवारी: बता दें, पंचायत के वार्ड पंच मौके पर पहुंचे थे, लेकिन कोई राहत राशि यहां पर प्रशासन की तरफ से नहीं दी गई है. वहीं, एसडीएम बड़सर रोहित शर्मा का कहना है कि यह मामला रिपोर्ट कर दिया गया है. इस मामले में पंचायत की तरफ से लैंड डेवलपमेंट में डंगा लगवाया दिया जाएगा. मामले में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए पटवारी को भी मौके पर भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: Heavy Rain In Hamirpur : हमीरपुर में 33 सड़कें बंद, कई पेयजल योजनाएं ठप, 23 और 24 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट