हमीरपुर: जिला हमीरपुर की पंचायतों में महिला प्रधानों के कार्यों में बाधा डाली जा रही है. इस तरह की शिकायतें लगातार जिला प्रशासन और पंचायती राज विभाग हमीरपुर के पास पहुंच रही हैं. बुधवार को भी ललिन पंचायत की महिला प्रधान आशा देवी ने जिला प्रशासन को इस संबंध में शिकायत सौंपी है. महिला प्रधान का कहना है कि पंचायत का एक वार्ड पंच उनके कार्य में बाधा डालने के साथ ही नाबालिग बच्चों को मनरेगा में कार्य करवा रहा है और उनसे इन कार्यों पर हस्ताक्षर करने के लिए भी दबाव बना रहा है.
महिला प्रधान आशा देवी का कहना है कि इस संबंध में वे पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को शिकायत करेंगी. साथ ही डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक से शिकायत करने के लिए भी डीसी कार्यालय में पहुंची हैं. महिला प्रधान आशा देवी का कहना है कि उनके कार्य को प्रभावित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पंचायत का ही एक वार्ड पंच मनरेगा कार्यों में नाबालिक बच्चों से कार्य करवा रहा है. जब वह कार्य रूकवाने के लिए मौके पर पहुंचे तो वार्ड पंच मौके पर ही धमकी देने लगा और सस्पेंड करवाने की बात कहने लगा.
पंचायत प्रधान का कहना है कि अन्य कई कार्यों को भी यह वार्ड पंच प्रभावित कर रहा है और गलत कार्यों में सहयोग करने की बात कर रहा है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करने की मांग उठाई गई है ताकि वह स्वतंत्र होकर पंचायत में विकास कार्य करवा सकें.
ये भी पढे़ं- 26 अगस्त को सरकाघाट के दौरे पर रहेंगे CM, करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का करेंगे उद्घाटन