हमीरपुर: जहां एक ओर प्रदेश में कर्फ्यू को लागू करने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर कोरोना संकट के बीच एक निजी लैब के कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगे हैं. आपात स्थिति में मरीजों को निशुल्क एंबुलेंस सेवा देकर अस्पताल पहुंचाने वाले एक एनजीओ के पदाधिकारी ने लैब कर्मचारी पर बदतमीजी के आरोप लगाए हैं.
एनजीओ के पदाधिकारी बबली शर्मा का कहना है कि जब वह मरीज को लेकर लैब में एक्सरे के लिए पहुंचे तो वहां पर तैनात कर्मचारी नशे में धुत्त थे और उन्होंने बदतमीजी और गाली-गलौज की. उन्होंने इस मामले में कार्रवाई के मांग उठाई है.
स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों पर ड्यूटी के दौरान शराब पीने के आरोप लगना अपने आप में चिंता का विषय है. यह तब और भी गंभीर हो जाता है जब आरोप जिला के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान के सामने स्थित एक निजी लैब के कर्मचारियों पर लगा है. जहां पर दिन-रात मरीजों का आना जाना लगा रहता है.
पढ़ेंः कर्फ्यू में ढील से किराना दुकानों में लगा लोगों का हुजूम, पुलिस ने दिखाई सख्ती