हमीरपुर: जिला के न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपाल नगर के छात्र क्षितिज शर्मा ने हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के 10वीं के परीक्षा परिणाम में मेरिट में दूसरा स्थान हासिल किया है. क्षितिज शर्मा ने 690 अंक हासिल कर अपने परिवार के साथ-साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया है.
बता दें कि क्षितिज शर्मा के माता-पिता सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं. क्षितिज ने अपनी पांचवी तक की पढ़ाई सरकारी स्कूल से पूरी की है. उनका कहना है कि वह भविष्य में साइंटिस्ट बनना चाहते हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और अपने परिवार दिया है.
इससे पहले भी क्षितिज कई बार प्रदेश में राज्य स्तर पर स्कूल का नाम चमका चुके हैं. वहीं, अगर पढ़ाई की बात की जाए तो उनका मानना है कि उन्होंने नॉर्मल पढ़ाई की है. वह कोई विशेष तैयारी नहीं कर रहे थे. आम बच्चों की तरह ही वह पढ़ाई करते हैं. जिला के दो विद्यार्थियों ने स्कूल शिक्षा बोर्ड की मेरिट में जगह बनाई है. न्यू एरा पब्लिक स्कूल की एक छात्रा ने भी नौवां स्थान मेरिट में हासिल किया है.
अगर जिला के ओवरऑल प्रदर्शन की बात की जाए तो निजी स्कूलों का दबदबा मेरिट लिस्ट में रहा है. सरकारी स्कूल का एक भी विद्यार्थी जिला से मेरिट में जगह नहीं बना पाया है. बता दें कि हमीरपुर जिला को एजुकेशन हब माना जाता है. ऐसे में निजी स्कूलों से तो लगातार यहां से बच्चे मेरिट में आते हैं, लेकिन सरकारी स्कूल के विद्यार्थी लगातार पिछड़ रहे हैं.