हमीरपुर: जिला में राजस्व विभाग के कानूनगो की रिश्वत लेते हुए वायरल हो रहे वीडियो के मामले में डीसी हमीरपुर ने कड़ा संज्ञान लिया है. उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने आरोपी कानूनगो को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.
बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद ही पिछले कल रविवार को ही उन्होंने संबंधित विभाग से सोमवार 12 बजे तक इस मामले की फैक्ट रिपोर्ट तलब की थी. इसके बाद अब रिश्वतखोरी के आरोपी कानूनगो को सस्पेंड कर दिया गया है.
उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा का कहना है कि रिश्वत लेने के वायरल वीडियो के मामले में आरोपी कानूनगो को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले की गंभीरता से छानबीन की जा रही है. बता दें कि 2 दिन पहले ही हमीरपुर जिला में एक कानून गो ने इंतकाल के बदले में एक लाख की रिश्वत लेने का मामला सामने आया था आरोपी कानूनगो ने एक लाख की रिश्वत की मांग की थी जबकि 90 हजार रुपये वसूल लिए थे.
इस मामले में जिला प्रशासन हमीरपुर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को सस्पेंड कर दिया है वहीं विजिलेंस थाना में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. हालांकि अभी तक इस मामले में आरोपी से पूछताछ नहीं हो सकी है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही आरोपित को पूछताछ के लिए थाना में बनाए जा सकता है.
ये भी पढ़ें- रिश्वत लेने के वायरल वीडियो मामले में विजिलेंस ने शुरू की जांच, आरोपित से जल्द हो सकती है पूछताछ