हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने पोस्ट कोड 743 के तहत जूनियर पर्यावरण इंजीनियर भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक इस पोस्ट कोड के तहत आयोग ने मार्च 2019 में प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में जूनियर पर्यावरण इंजीनियर के 14 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे.
बता दें कि आयोग को 4296 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 3533 आवेदन ही सही पाए गए. इसके बाद आयोग ने 28 जुलाई 2019 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर आयोग ने 50 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है.
इस मामले में आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा 9 अक्तूबर को आयोग के कार्यालय में होगी. चयनित अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों के साथ कार्यालय में पहुंचना होगा. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं. परिणाम को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: नगर परिषद की दुकानों की सबलेटिंग का गोरखधंधा जोरों पर, प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई