ETV Bharat / state

जवाहर नवोदय विद्यालय का 10वीं का परिणाम रहा शत प्रतिशत, प्राचार्य ने छात्रों व शिक्षकों को दिया श्रेय - CBSE 10th class of hamirpur

उपमंडल भोरंज के जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी का 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम शत–प्रतिशत रहा. प्राचार्य जीएस तोमर ने इस शानदार परीक्षा परिणाम का श्रेय छात्रों व शिक्षकों की कड़ी मेहनत को दिया है. प्राचार्य ने उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीना व एसडीएम भोरंज डॉ. अमित का भी सहयोग के लिए धन्यवाद किया है.

CBSE 10th class
सीबीएसई 10वीं के परिणाम
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 8:42 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: बुधवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया, जिसमें उपमंडल भोरंज के जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी का परीक्षा परिणाम शत–प्रतिशत रहा.

जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य जीएस तोमर ने बताया कि परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है. छात्र सुरभित पटियाल ने 97.4 %अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया है, दूसरा स्थान पर छात्रा स्मृति पठानिया 97 प्रतिशत अंकों के साथ रही है, तीसरा स्थान साक्षी धीमान ने 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्राप्त किया है.

जीएस तोमर ने बताया कि 78 विद्यार्थियों में से 24 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं. अंग्रेजी विषय में सुरभित पटियाल व स्मृति पठानिया ने 99 अंक, हिंदी में स्मृति पठानिया व पायल ने 99 अंक, गणित में सुरभित व अभय जसवाल ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं.

वहीं, विज्ञान में इशानी वर्मा ने 97 अंक व सामाजिक विज्ञानं में सुरभित, स्मृति व साक्षी ने 95 -95 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं, विषय औसत की बात की जाए तो अंग्रेजी की 81.6 प्रतिशत, हिंदी की 91.7 प्रतिशत, गणित की 75.4 प्रतिशत, विज्ञान की 71.7 प्रतिशत व सामाजिक विज्ञान की 75.7 रही.

ये भी पढ़ें: 96.92 फीसदी रहा हिमाचल में CBSE का 10वीं का परिणाम

इस अवसर पर उपप्राचार्या निशि गोयल व प्राचार्य जीएस तोमर ने इस शानदार परीक्षा परिणाम का श्रेय छात्रों व शिक्षकों की कड़ी मेहनत को दिया है. साथ ही साथ उन्होंने अभिभावकों को भी बधाई दी है.

प्राचार्य ने उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीना व एसडीएम भोरंज डॉ. अमित का भी सहयोग के लिए धन्यवाद किया है. शिक्षकों ने इस उपलब्धि का श्रेय प्राचार्य के कुशल मार्गदर्शन व छात्रों के अथक परिश्रम को दिया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच बागवानों पर एक और आफत

भोरंज/हमीरपुर: बुधवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया, जिसमें उपमंडल भोरंज के जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी का परीक्षा परिणाम शत–प्रतिशत रहा.

जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य जीएस तोमर ने बताया कि परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है. छात्र सुरभित पटियाल ने 97.4 %अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया है, दूसरा स्थान पर छात्रा स्मृति पठानिया 97 प्रतिशत अंकों के साथ रही है, तीसरा स्थान साक्षी धीमान ने 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्राप्त किया है.

जीएस तोमर ने बताया कि 78 विद्यार्थियों में से 24 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं. अंग्रेजी विषय में सुरभित पटियाल व स्मृति पठानिया ने 99 अंक, हिंदी में स्मृति पठानिया व पायल ने 99 अंक, गणित में सुरभित व अभय जसवाल ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं.

वहीं, विज्ञान में इशानी वर्मा ने 97 अंक व सामाजिक विज्ञानं में सुरभित, स्मृति व साक्षी ने 95 -95 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं, विषय औसत की बात की जाए तो अंग्रेजी की 81.6 प्रतिशत, हिंदी की 91.7 प्रतिशत, गणित की 75.4 प्रतिशत, विज्ञान की 71.7 प्रतिशत व सामाजिक विज्ञान की 75.7 रही.

ये भी पढ़ें: 96.92 फीसदी रहा हिमाचल में CBSE का 10वीं का परिणाम

इस अवसर पर उपप्राचार्या निशि गोयल व प्राचार्य जीएस तोमर ने इस शानदार परीक्षा परिणाम का श्रेय छात्रों व शिक्षकों की कड़ी मेहनत को दिया है. साथ ही साथ उन्होंने अभिभावकों को भी बधाई दी है.

प्राचार्य ने उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीना व एसडीएम भोरंज डॉ. अमित का भी सहयोग के लिए धन्यवाद किया है. शिक्षकों ने इस उपलब्धि का श्रेय प्राचार्य के कुशल मार्गदर्शन व छात्रों के अथक परिश्रम को दिया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच बागवानों पर एक और आफत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.