हमीरपुर: जिला हमीरपुर में मंगलवार को चार लोग पीलिया से ग्रसित पाए गए हैं. पीलिया प्रभावित क्षेत्रों में बीमारी का ग्राफ कम हो रहा है, लेकिन अब भी इक्का-दुक्का मरीज सामने आ रहे हैं. नौ दिन के भीतर 96 लोग बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. हालांकि 72 लोग रिकवर हो गए हैं. अधिकतर पीड़ितों का इलाज घर पर ही चल रहा है. आपको बता दें कि जिला मुख्यालय हमीरपुर से सटी हमीरपुर और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की सात पंचायतों में पीलिया फैला हुआ है.
26 जून को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की सराहकड़, भरनांग पंचायत में 16 लोग पीलिया से पीड़ित पाए गए थे. 9 दिन के भीतर 96 लोग बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि अब पीड़ित लोग अधिक गंभीर नहीं है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार फील्ड में जाकर मरीजों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं. क्षेत्र में पेयजल योजनाओं में पानी की शुद्धता बनाए रखने के लिए जल शक्ति विभाग हुए लगातार कार्य कर रहा है. अब पेयजल योजनाओं में गैसियस क्लोरिनेशन की जा रही है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने बताया कि मंगलवार को चार लोग पीलिया से ग्रसित पाए गए हैं.
एनआईटी हमीरपुर में पेयजल पैरामीटर सही पाए गए, बैक्टीरियल रिपोर्ट का इंतजार: जल शक्ति विभाग हमीरपुर के द्वारा पानी की सप्लाई की जांच के लिए थर्ड पार्टी को भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. एनआईटी हमीरपुर की लैब में भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट में पेयजल के पैरामीटर सही पाए गए हैं, हालांकि बैक्टीरियल रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
दरअसल स्वास्थ्य विभाग की जांच में जल शक्ति विभाग की पेयजल योजना का पानी दूषित पाया गया था, लेकिन जल शक्ति विभाग की अपनी टेस्टिंग लैब में पानी मानकों में सही पाया गया था. मामले में प्रशासन के निर्देशों के बाद थर्ड पार्टी टेस्टिंग करने का निर्णय लिया गया था. थर्ड पार्टी टेस्टिंग के लिए इकोलैब चंडीगढ़ और एनआईटी हमीरपुर में सैंपल भेजे गए हैं, लेकिन अभी तक पानी की बैक्टीरियल सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है. जल शक्ति विभाग हमीरपुर के अधिशासी अभियंता राजीव सहगल ने बताया कि एनआईटी हमीरपुर में पेयजल सैंपल के पैरामीटर की रिपोर्ट सही पाई गई है, जबकि बैक्टीरियल रिपोर्ट कल तक आएगी.
ये भी पढ़ें- Hamirpur Jaundice cases: हमीरपुर में पीलिया का गिरने लगा ग्राफ, सोमवार को सिर्फ 4 मामले आये सामने