ETV Bharat / state

लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए जयराम सरकार प्रतिबद्ध, शुरू की करोड़ों की योजनाएं: संजीव कटवाल - Jairam Govt is promoting small scale industries

जयराम सरकार हेंडलूम, हैंडीक्राफ्ट और बैंबू प्रोडक्टस सहित अनेकों प्रोडक्टस के लिए करोड़ों रुपये की योजनाएं शुरू की हैं. उत्पादों की मार्किटिंग के लिए अमेजॉन से एमओयू साईन किया गया है ताकि प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग की समस्या का समाधान हो सके और प्रोडक्टर की बिक्री की सुविधा के साथ-साथ उत्त्पादकों को अच्छा प्लेटफार्म भी मिल सके.

प्रदेश लघु आयोग, खादी बोर्ड, हिमफेड की संयुक्त PC
प्रदेश लघु आयोग, खादी बोर्ड, हिमफेड की संयुक्त PC
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 12:10 PM IST

नादौन/हमीरपुर: प्रदेश लघु आयोग के चेयरमैन संजीव कटवाल, खादी बोर्ड के चेयरमैन पुरूषोतम गुलेरिया और हिमफेड के चेयरमैन रतन पाल ने नादौन विश्रामगृह में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जयराम सरकार लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

वीडियो

प्रदेश सरकार ने चलाई करोड़ों रुपये की योजनाएं

लघु आयोग चेयरमैन संजीव कटवाल ने कहा कि जयराम सरकार ने इसके लिए हेंडलूम, हैंडीक्राफ्ट और बैंबू प्रोडक्टस सहित अनेकों प्रोडक्टस के लिए करोड़ों रुपये की योजनाएं शुरू की हैं. कटवाल ने कहा कि उत्पादों की मार्किटिंग के लिए अमेजॉन से एमओयू साईन किया गया है ताकि प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग की समस्या का समाधान हो सके और प्रोडक्टर की बिक्री की सुविधा के साथ-साथ उत्त्पादकों को अच्छा प्लेटफार्म भी मिल सके. इसलिए लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आना चाहिए. युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में दक्ष बनाने और स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है जिसके लिए करोड़ों की लागत से धर्मपुर और चामुंडा में प्रशिक्षण केंद्र चल रहे हैं. जहां कई प्रकार के प्रोडक्टस की ट्रेनिंग के साथ-साथ प्रोडक्ट भी तैयार किए जा रहे है. ऐसा ही एक प्रशिक्षण केन्द्र देहरा में भी जल्द ही शुरू होने वाला है.

उत्पादों की मार्किटिंग के लिए भी पूरे प्रयास

लघु आयोग चेयरमैन संजीव कटवाल ने कहा कि इन प्रशिक्षण केंद्रों में लोगों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण, दक्ष ट्रेनर्ज की ओर से दिया जा रहा है. ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनीज को 300 रुपये और ट्रेनर को एक हजार रुपये रोजाना दिया जा रहा है. कटवाल ने कहा कि हैंडलूम के क्षेत्र में हिमाचल की अपनी अलग से पहचान है. कुल्लू का घाघरा 20 लाख रुपये तक बिक रहा है. उन्होंने कहा कि उत्पादों की मार्किटिंग के लिए भी पूरे प्रयास किए जा रहे है ताकि उत्पादकों को किसी प्रकार की समस्या न आए ओर दाम भी अच्छे मिल सकें. वहीं, पत्रकारवार्ता में भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष राकेश बबली, राष्ट्रीय सदस्य हुकम सिंह बेंस, पद्मश्री अवार्डी करतार सिंह सोंखले, परीक्षण प्रकोष्ट के संयोजन सुनील शर्मा के अलावा राजेश रिंकू, अकुं परमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- परिवहन विभाग ने लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक, दिलवाई शपथ

नादौन/हमीरपुर: प्रदेश लघु आयोग के चेयरमैन संजीव कटवाल, खादी बोर्ड के चेयरमैन पुरूषोतम गुलेरिया और हिमफेड के चेयरमैन रतन पाल ने नादौन विश्रामगृह में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जयराम सरकार लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

वीडियो

प्रदेश सरकार ने चलाई करोड़ों रुपये की योजनाएं

लघु आयोग चेयरमैन संजीव कटवाल ने कहा कि जयराम सरकार ने इसके लिए हेंडलूम, हैंडीक्राफ्ट और बैंबू प्रोडक्टस सहित अनेकों प्रोडक्टस के लिए करोड़ों रुपये की योजनाएं शुरू की हैं. कटवाल ने कहा कि उत्पादों की मार्किटिंग के लिए अमेजॉन से एमओयू साईन किया गया है ताकि प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग की समस्या का समाधान हो सके और प्रोडक्टर की बिक्री की सुविधा के साथ-साथ उत्त्पादकों को अच्छा प्लेटफार्म भी मिल सके. इसलिए लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आना चाहिए. युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में दक्ष बनाने और स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है जिसके लिए करोड़ों की लागत से धर्मपुर और चामुंडा में प्रशिक्षण केंद्र चल रहे हैं. जहां कई प्रकार के प्रोडक्टस की ट्रेनिंग के साथ-साथ प्रोडक्ट भी तैयार किए जा रहे है. ऐसा ही एक प्रशिक्षण केन्द्र देहरा में भी जल्द ही शुरू होने वाला है.

उत्पादों की मार्किटिंग के लिए भी पूरे प्रयास

लघु आयोग चेयरमैन संजीव कटवाल ने कहा कि इन प्रशिक्षण केंद्रों में लोगों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण, दक्ष ट्रेनर्ज की ओर से दिया जा रहा है. ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनीज को 300 रुपये और ट्रेनर को एक हजार रुपये रोजाना दिया जा रहा है. कटवाल ने कहा कि हैंडलूम के क्षेत्र में हिमाचल की अपनी अलग से पहचान है. कुल्लू का घाघरा 20 लाख रुपये तक बिक रहा है. उन्होंने कहा कि उत्पादों की मार्किटिंग के लिए भी पूरे प्रयास किए जा रहे है ताकि उत्पादकों को किसी प्रकार की समस्या न आए ओर दाम भी अच्छे मिल सकें. वहीं, पत्रकारवार्ता में भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष राकेश बबली, राष्ट्रीय सदस्य हुकम सिंह बेंस, पद्मश्री अवार्डी करतार सिंह सोंखले, परीक्षण प्रकोष्ट के संयोजन सुनील शर्मा के अलावा राजेश रिंकू, अकुं परमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- परिवहन विभाग ने लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक, दिलवाई शपथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.