हमीरपुर: आईपीएच विभाग हमीरपुर ने हजारों रुपये के बिल थमा कर कमर्शियल उपभोक्ताओं के होश उड़ा दिए हैं. सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग उपमंडल भोटा के अंतर्गत डिडवीं-टिक्कर के उपभोक्ताओं को हजारों रुपए के बिल थमा कर उनकी परेशानी बढ़ा दी है.
जानकारी के अनुसार साल 2018 में कमर्शियल आधार पर लगे पानी के कनेक्शन की दरों में वृद्धि की गई है. दरों में की गई वृद्धि के साथ उपभोक्ताओं को जारी किए गए बिलों में पिछले राशि भी दर्शाई गई है. इससे बिल हजारों रुपए का बन गया है. अब उपभोक्ताओं को इस राशि को एकमुश्त अदा करने में परेशानी पेश आ रही है.
आईपीएच विभाग उपमंडल भोटा के सहायक अभियंता शशिकांत ने कहा कि बिल में बढ़े हुए रेट की तर्ज पर पिछली बकाया राशि भी डाली गई है. उन्होंने कहा कि अगर उपभोक्ताओं को एक साथ बिल अदा करने में दिक्कत पेश आ रही है तो उन्हें किश्तों में बिल अदायगी करवाने की सुविधा पर भी विचार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 61 सालां री मधु ने ग्लैमर री दुनिया च मचाया धमाल, बनी मिसेज इंडिया री रनर-अप