ETV Bharat / state

IPH ने थमा दिए हजारों रुपये के कमर्शियल बिल, उपभोक्ताओं के उड़े होश

साल 2018 में कमर्शियल आधार पर लगे पानी के कनेक्शन की दरों में वृद्धि की गई है. दरों में की गई वृद्धि के साथ उपभोक्ताओं को जारी किए गए बिलों में पिछले राशि भी दर्शाई गई है. इससे बिल हजारों रुपए का बन गया है.

IPH hamirpur commercial bills
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 8:38 PM IST

हमीरपुर: आईपीएच विभाग हमीरपुर ने हजारों रुपये के बिल थमा कर कमर्शियल उपभोक्ताओं के होश उड़ा दिए हैं. सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग उपमंडल भोटा के अंतर्गत डिडवीं-टिक्कर के उपभोक्ताओं को हजारों रुपए के बिल थमा कर उनकी परेशानी बढ़ा दी है.

जानकारी के अनुसार साल 2018 में कमर्शियल आधार पर लगे पानी के कनेक्शन की दरों में वृद्धि की गई है. दरों में की गई वृद्धि के साथ उपभोक्ताओं को जारी किए गए बिलों में पिछले राशि भी दर्शाई गई है. इससे बिल हजारों रुपए का बन गया है. अब उपभोक्ताओं को इस राशि को एकमुश्त अदा करने में परेशानी पेश आ रही है.

आईपीएच विभाग उपमंडल भोटा के सहायक अभियंता शशिकांत ने कहा कि बिल में बढ़े हुए रेट की तर्ज पर पिछली बकाया राशि भी डाली गई है. उन्होंने कहा कि अगर उपभोक्ताओं को एक साथ बिल अदा करने में दिक्कत पेश आ रही है तो उन्हें किश्तों में बिल अदायगी करवाने की सुविधा पर भी विचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 61 सालां री मधु ने ग्लैमर री दुनिया च मचाया धमाल, बनी मिसेज इंडिया री रनर-अप

हमीरपुर: आईपीएच विभाग हमीरपुर ने हजारों रुपये के बिल थमा कर कमर्शियल उपभोक्ताओं के होश उड़ा दिए हैं. सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग उपमंडल भोटा के अंतर्गत डिडवीं-टिक्कर के उपभोक्ताओं को हजारों रुपए के बिल थमा कर उनकी परेशानी बढ़ा दी है.

जानकारी के अनुसार साल 2018 में कमर्शियल आधार पर लगे पानी के कनेक्शन की दरों में वृद्धि की गई है. दरों में की गई वृद्धि के साथ उपभोक्ताओं को जारी किए गए बिलों में पिछले राशि भी दर्शाई गई है. इससे बिल हजारों रुपए का बन गया है. अब उपभोक्ताओं को इस राशि को एकमुश्त अदा करने में परेशानी पेश आ रही है.

आईपीएच विभाग उपमंडल भोटा के सहायक अभियंता शशिकांत ने कहा कि बिल में बढ़े हुए रेट की तर्ज पर पिछली बकाया राशि भी डाली गई है. उन्होंने कहा कि अगर उपभोक्ताओं को एक साथ बिल अदा करने में दिक्कत पेश आ रही है तो उन्हें किश्तों में बिल अदायगी करवाने की सुविधा पर भी विचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 61 सालां री मधु ने ग्लैमर री दुनिया च मचाया धमाल, बनी मिसेज इंडिया री रनर-अप

Intro:आईपीएच ने थमा दिए हजारों रुपए के कमर्शियल बिल, उपभोक्ताओं के होश फाख्ता
हमीरपुर.
आईपीएच विभाग हमीरपुर में कमर्शियल आधार पर लगे पेयजल आपूर्ति के नलो के मालिकों को हजारों रुपए के बिल थमा कर उनके होश फाख्ता कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग उप मंडल भोटा के अंतर्गत तक डिडवी टिक्कर के उपभोक्ताओं को हजारों रुपए के बिल थमा कर परेशानी बढ़ा दी है।
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2018 में कमर्शियल आधार पर लगे नलों के रेट में वृद्धि की गई है जिसके चलते वर्तमान वक्ताओं को जारी किए गए बिलों में पिछले राशि भी दर्शाई गई है जिस कारण यहां दिल हजारों रुपए का बन गया है अब उपभोक्ताओं को इस राशि को एकमुश्त अदा करने में परेशानी पेश आ रही है।

उधर जब इस बारे में आईपीएच विभाग उप मंडल भोटा के सहायक अभियंता शशिकांत से बात की गई तो उन्होंने माना कि दिल में बढ़े हुए रेट की तर्ज पर पिछली बकाया राशि भी डाली गई है। यदि उपभोक्ताओं को एकमुश्त बिल अदा करने में दिक्कत पेश आ रही है तो उन्हें किस्तों में बिल अदायगी करवाने की सुविधा पर भी विचार किया जाएगा।


Body:gxbxn


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.