हमीरपुर: प्रारंभिक शिक्षा विभाग कार्यालय हमीरपुर में जेबीटी के एक पद को भरने के लिए बुधवार को साक्षात्कार का आयोजन किया गया. साक्षात्कार में आठ पात्र अभ्यर्थियों ने भाग लिया. कार्यालय में साक्षात्कार सुबह से लेकर शाम तक जारी रहे. प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बीके नड्डा ने बताया कि जेबीटी के 1 पद के लिए आज साक्षात्कार लिए गए, जिसमें कुल 8 अभ्यर्थीयों ने भाग लिया.
प्रदेश के पूर्व सैनिक के आश्रितों से यह पद भरे जाएंगे. उन्होंने बताया कि बैच वाइज इनकी नियुक्ति की जाएगी. आपको बता दें कि ये पद अनारक्षित वर्ग के भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों से भरा जाना है. बता दें कि साक्षात्कार में वही अभ्यर्थी भाग ले सकते थे, जो आरएंडपी नियमों के तहत योग्यता पूरी करता हो और जेबीटी/डीएड/डीएलएड 2012 तक पूरी कर चुका हो.
इसके अलावा माननीय न्यायालय की ओर से दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार अन्य जिलों के प्रार्थीस, जिनका नाम संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज है वो भी उक्त चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते थे.