हमीरपुर: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने जमकर योगाभ्यास किया. यह कार्यक्रम हमीरपुर के अणु सिंथेटिक ग्राउंड में आयोजित किया गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया. कार्यक्रम में योगा प्रशिक्षकों ने सभी को योग करवाया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 5:45 बजे से किया गया. कार्यक्रम में डीसी हमीरपुर हेमराज बैरवा, एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा भी मौजूद रहे.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जाता है. प्रधानमंत्री यूनाइटेड नेशन में विश्व भर के 180 देशों के प्रतिनिधियों के साथ योग दिवस मना रहे हैं. इस बार योग दिवस की थीम वसुदेव कुटुंबकम रखी गई थी. उन्होंने कहा इस परंपरा को भारत निभाता आया है. महामारी के दौर में भी वैक्सीन मैत्री के माध्यम से भारत ने यह कर दिखाया. इस पहल के माध्यम से विश्व आरोग्य की तरफ बढ़ेगा.
हाल ही में हमीरपुर में खोले गए साईं के लिए नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को नया भवन मिलने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए यह सेंटर एक वरदान होगा. उन्होंने कहा जल्द ही यहां पर भवन का निर्माण होगा और हॉस्टल की सुविधा भी खिलाड़ियों को उपलब्ध करवाई जाएगी. यहां पर जल्द ही कोच भी तैनात किए जाएंगे.
मनाली-कीरतपुर फोरलेन के शुभारंभ के सवाल पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा ट्रायल रन के लिए कुछ समय के लिए इसको खोला गया था. इस बार समय से पूर्व बारिश हुई है, जिस वजह से काम में कुछ खलल पड़ा है. जल्द ही अब इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ कर दिया जाएगा.