हमीरपुर: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में गणित विभाग की ओर से मैथमेटिक्स एप्लाइड साइंस विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय शोध सम्मेलन का शनिवार को समापन हुआ. समापन समारोह में एनआईटी श्रीनगर के निदेशक राकेश सहगल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
इस अंतरराष्ट्रीय शोध सम्मेलन में 100 से अधिक शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजू बत्ता सहगल ने कहा कि गणित के बिना भारत के अंतरिक्ष अभियानों की कल्पना भी नहीं की जा सकती. हमीरपुर महाविद्यालय के अस्तित्व में आने के 54 वर्षों में पहली बार अंतरराष्ट्रीय शोध सम्मेलन आयोजित किया गया.
बता दें कि इस अंतरराष्ट्रीय शोध सम्मेलन में यूएई प्रो. जीपी राव ने अंतरिक्ष और अन्य अनुप्रयोगों के लिए नियंत्रण की गणतीय अवधारणाओं पर व्याख्यान दिया. उन्होंने बताया कि जीवन की प्रत्येक गतिविधि का गणित अभिन्न भाग है. जल, थल, नभ व अंतरिक्ष सभी में गणित व्याप्त है.
सम्मेलन में 28 विश्वविद्यालयों, 8 इंजीनियरिंग संस्थानों, 4 मेडिकल कॉलेजों, भोपाल के इंडियन इंस्टीच्यूट आफ साइंस एजूकेशन व रिसर्च और 40 महाविद्यालयों के 180 प्रतिनिधियों ने भाग लिया.