ETV Bharat / state

डाक विभाग ने कई बचत योजनाओं की शर्तों में किए बदलाव, ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी - Postal Department increased interest rates

आप भी अगर अपने निवेश पर सुरक्षित और बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना एक बेहतर विकल्प होगा. क्योंकि पिछले ही दिनों भारतीय डाक विभाग ने अपने विभिन्न सेविंग स्कीम के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है, जिससे आपको अपने निवेश पर बेहतर रिटर्नस मिल सकता है.

Etv Bharat
बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोतरी
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 10:37 AM IST

Updated : Jun 2, 2023, 12:08 PM IST

डाक विभाग ने बचत योजनाओं पर बढ़ाई ब्याज दरें

हमीरपुर: भारतीय डाक विभाग ने विभिन्न बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बड़े बदलाव किए हैं. अधिकतर योजनाओं में 0.1 % से 0.7 % तक बढ़ोतरी की गई है. इस खास रिपोर्ट में हम आपको उन तमाम बचत योजनाओं की जानकारी देंगे, जिनकी ब्याज दरों में बदलाव किए गए हैं. ब्याज दरों में बदलाव के साथ ही अन्य स्रोतों में भी डाक विभाग की तरफ से अप्रैल महीने में बड़े बदलाव लागू किए गए हैं. खास बात यह है कि डाक विभाग की इन योजनाओं में आपको बैंकों से अधिक फायदा भी मिल सकता है. आरडी, एफडी, मंथली इनकम स्कीम, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम से लेकर सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरों में बड़े बदलाव हुए हैं. ब्याज दरों में बढ़ोतरी के साथ कुछ योजनाओं में अवधि में भी कमी की गई है.

आवर्ती जमा खाता यानी आरडी: सबसे पहले आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account ie RD) यानी आरडी में पोस्ट ऑफिस पहले 5.8% ब्याज दे रहा था. जिसमें 0.4% बढ़ोतरी करते हुए अब 6.2% ब्याज दरें अप्रैल महीने से लागू कर दी गई हैं. आरडी का यह खाता 5 साल का होता है. जिसमें व्यस्क या 10 साल से ऊपर का किशोर खाता खोल सकता है. नाबालिक के लिए यह खाता अभिभावक की तरफ से खोला जाता है.

मासिक आय योजना काफी फायदेमंद: मासिक आय योजना में 1 अप्रैल 2023 से पहले 7.1 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा था. जबकि अब 7.4 ब्याज दिया रहा है. इस योजना के तहत ₹9,00,000 तक खाताधारक जमा करवा सकता है. इस पर हर महीने खाताधारक को ब्याज प्राप्त होता है. यह 5 वर्ष का खाता होता है. इस खाते के अंतर्गत कोई भी व्यस्क या 10 साल से ऊपर का नाबालिग खाता खुलवा सकता है.

एफडी में तिमाही आधार पर ब्याज: सावधि जमा (Fixed deposit) जिसे आम भाषा में एफडी के नाम से भी लोग जानते हैं, उसमें भी बड़े बदलाव डाक विभाग की तरफ से किए गए हैं. 1 वर्ष की एफडी में पहले 6.6% ब्याज दिया जा रहा था. जिसमें 0.2% बढ़ोतरी की गई है. जबकि 2 साल की एफडी में 6.8 प्रतिशत ब्याज पूर्व में दिया जा रहा था, जिसमें 0.1% की बढ़ोतरी हुई है. 3 साल की एफडी में पहले से दशमलव 9 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा था, जिसमें 0.1% की बढ़ोतरी हुई है. वही 5 साल एफडी में ब्याज दर में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई है. 5 साल की एफडी करवाने पर पूर्व में 7% ब्याज दिया जाता था. जिसमें अब 0.5% की बढ़ोतरी की गई है. सावधि जमा के इस खाते में महिला और पुरुष के लिए ब्याज दर एक ही है. जबकि इस खाते को व्यस्क और 10 साल से ऊपर का अव्यस्क तक खुलवा सकता है. इस योजना के अंतर्गत ब्याज तिमाही आधार पर देय होता है.

Etv Bharat
डाक विभाग ने कई बचत योजनाओं पर बढ़ाई ब्याज दरें

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में सबसे अधिक ब्याज दर बढ़ी: राष्ट्रीय बचत पत्र यानी नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में ब्याज दर सबसे अधिक बढ़ाई गई है, इस खाते में महिला और पुरुष के लिए ब्याज दर एक ही है. जबकि इस खाते को व्यस्क और 10 साल से ऊपर का अव्यस्क तक खुलवा सकता है. खाते की अवधि 5 वर्ष है. इस खाते में पहले 7% ब्याज दिया जा रहा था. जबकि अब 0.7% की बढ़ोतरी की गई है. अब इस खाते पर खाताधारक को 7.7% ब्याज दिया जा रहा है.

किसान विकास पत्र की अवधि कम की गई: किसान विकास पत्र भी डाक विभाग की बड़ी योजना है. इस योजना के अंतर्गत पूर्व में 120 महीने का खाता खोला जाता था. जबकि अब इसकी अवधि 115 महीने कर दी गई है. इस खाते में महिला और पुरुष के लिए ब्याज दर एक ही है. जबकि इस खाते को व्यस्क और 10 साल से ऊपर का अव्यस्क तक खुलवा सकता है. इस खाते के अंतर्गत पहले 7.2% ब्याज दिया जा रहा था. जबकि अब इसमें 0.3% की बढ़ोतरी की गई है.

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की ब्याज दरें भी बढ़ी: सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में डाक विभाग की तरफ से ब्याज दर 0.2% बढ़ाया गया है. इस योजना के अंतर्गत सबसे अधिक ब्याज खाताधारक को दिया जाता है. पूर्व में यह ब्याज दर 8% थी. जबकि अब इसे 0.2 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है. इस खाते को 60 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति, 55 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम सेवानिवृत्त सिविल कर्मचारी, 50 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम आयु के सेवानिवृत्त रक्षा कर्मचारी खुलवा सकते हैं. यह खाता 5 वर्ष का होता है.

पब्लिक प्रोविडेंट फंड खाता के ब्याज में कोई बदलाव नहीं: पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ खाते की ब्याज दर में डाक विभाग की तरफ से कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. इस खाते में डाक विभाग 7.1 प्रतिशत ब्याज दे रहा है. यह खाता 15 साल का है, जिसे 5 साल और बढ़ाया जा सकता है. इस खाते में महिला और पुरुष के लिए ब्याज दर एक ही है. जबकि इस खाते को व्यस्क और 10 साल से ऊपर का अव्यस्क तक खुलवा सकता है.

सुकन्या समृद्धि खाते की ब्याज दर में बढ़ोतरी: बेटियों के लिए डाक विभाग की सबसे लोकप्रिय योजना सुकन्या समृद्धि खाते में भी ब्याज दर में बढ़ोतरी की गई है. इस खाते में 0.4% की बढ़ोतरी की गई है. यह खाता 21 वर्ष का है और 10 वर्ष से कम उम्र की बालिका का यह खाता खोला जा सकता है. इस खाते में डाक विभाग पूर्व में 7.6% ब्याज दे रहा था. जब की अब यह ब्याज दर बढ़ाकर 8% कर दी गई है. हमीरपुर मंडल डाकघर के प्रवर अधीक्षक हेम शंकर शर्मा ने कहा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत डाक विभाग ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. इन योजनाओं का लाभ उठाकर खाताधारक बेहतर ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में मौसम की मार से ₹192 करोड़ का नुकसान, बेमौसम बारिश से बागवानी और फसलें तबाह!

डाक विभाग ने बचत योजनाओं पर बढ़ाई ब्याज दरें

हमीरपुर: भारतीय डाक विभाग ने विभिन्न बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बड़े बदलाव किए हैं. अधिकतर योजनाओं में 0.1 % से 0.7 % तक बढ़ोतरी की गई है. इस खास रिपोर्ट में हम आपको उन तमाम बचत योजनाओं की जानकारी देंगे, जिनकी ब्याज दरों में बदलाव किए गए हैं. ब्याज दरों में बदलाव के साथ ही अन्य स्रोतों में भी डाक विभाग की तरफ से अप्रैल महीने में बड़े बदलाव लागू किए गए हैं. खास बात यह है कि डाक विभाग की इन योजनाओं में आपको बैंकों से अधिक फायदा भी मिल सकता है. आरडी, एफडी, मंथली इनकम स्कीम, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम से लेकर सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरों में बड़े बदलाव हुए हैं. ब्याज दरों में बढ़ोतरी के साथ कुछ योजनाओं में अवधि में भी कमी की गई है.

आवर्ती जमा खाता यानी आरडी: सबसे पहले आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account ie RD) यानी आरडी में पोस्ट ऑफिस पहले 5.8% ब्याज दे रहा था. जिसमें 0.4% बढ़ोतरी करते हुए अब 6.2% ब्याज दरें अप्रैल महीने से लागू कर दी गई हैं. आरडी का यह खाता 5 साल का होता है. जिसमें व्यस्क या 10 साल से ऊपर का किशोर खाता खोल सकता है. नाबालिक के लिए यह खाता अभिभावक की तरफ से खोला जाता है.

मासिक आय योजना काफी फायदेमंद: मासिक आय योजना में 1 अप्रैल 2023 से पहले 7.1 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा था. जबकि अब 7.4 ब्याज दिया रहा है. इस योजना के तहत ₹9,00,000 तक खाताधारक जमा करवा सकता है. इस पर हर महीने खाताधारक को ब्याज प्राप्त होता है. यह 5 वर्ष का खाता होता है. इस खाते के अंतर्गत कोई भी व्यस्क या 10 साल से ऊपर का नाबालिग खाता खुलवा सकता है.

एफडी में तिमाही आधार पर ब्याज: सावधि जमा (Fixed deposit) जिसे आम भाषा में एफडी के नाम से भी लोग जानते हैं, उसमें भी बड़े बदलाव डाक विभाग की तरफ से किए गए हैं. 1 वर्ष की एफडी में पहले 6.6% ब्याज दिया जा रहा था. जिसमें 0.2% बढ़ोतरी की गई है. जबकि 2 साल की एफडी में 6.8 प्रतिशत ब्याज पूर्व में दिया जा रहा था, जिसमें 0.1% की बढ़ोतरी हुई है. 3 साल की एफडी में पहले से दशमलव 9 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा था, जिसमें 0.1% की बढ़ोतरी हुई है. वही 5 साल एफडी में ब्याज दर में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई है. 5 साल की एफडी करवाने पर पूर्व में 7% ब्याज दिया जाता था. जिसमें अब 0.5% की बढ़ोतरी की गई है. सावधि जमा के इस खाते में महिला और पुरुष के लिए ब्याज दर एक ही है. जबकि इस खाते को व्यस्क और 10 साल से ऊपर का अव्यस्क तक खुलवा सकता है. इस योजना के अंतर्गत ब्याज तिमाही आधार पर देय होता है.

Etv Bharat
डाक विभाग ने कई बचत योजनाओं पर बढ़ाई ब्याज दरें

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में सबसे अधिक ब्याज दर बढ़ी: राष्ट्रीय बचत पत्र यानी नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में ब्याज दर सबसे अधिक बढ़ाई गई है, इस खाते में महिला और पुरुष के लिए ब्याज दर एक ही है. जबकि इस खाते को व्यस्क और 10 साल से ऊपर का अव्यस्क तक खुलवा सकता है. खाते की अवधि 5 वर्ष है. इस खाते में पहले 7% ब्याज दिया जा रहा था. जबकि अब 0.7% की बढ़ोतरी की गई है. अब इस खाते पर खाताधारक को 7.7% ब्याज दिया जा रहा है.

किसान विकास पत्र की अवधि कम की गई: किसान विकास पत्र भी डाक विभाग की बड़ी योजना है. इस योजना के अंतर्गत पूर्व में 120 महीने का खाता खोला जाता था. जबकि अब इसकी अवधि 115 महीने कर दी गई है. इस खाते में महिला और पुरुष के लिए ब्याज दर एक ही है. जबकि इस खाते को व्यस्क और 10 साल से ऊपर का अव्यस्क तक खुलवा सकता है. इस खाते के अंतर्गत पहले 7.2% ब्याज दिया जा रहा था. जबकि अब इसमें 0.3% की बढ़ोतरी की गई है.

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की ब्याज दरें भी बढ़ी: सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में डाक विभाग की तरफ से ब्याज दर 0.2% बढ़ाया गया है. इस योजना के अंतर्गत सबसे अधिक ब्याज खाताधारक को दिया जाता है. पूर्व में यह ब्याज दर 8% थी. जबकि अब इसे 0.2 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है. इस खाते को 60 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति, 55 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम सेवानिवृत्त सिविल कर्मचारी, 50 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम आयु के सेवानिवृत्त रक्षा कर्मचारी खुलवा सकते हैं. यह खाता 5 वर्ष का होता है.

पब्लिक प्रोविडेंट फंड खाता के ब्याज में कोई बदलाव नहीं: पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ खाते की ब्याज दर में डाक विभाग की तरफ से कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. इस खाते में डाक विभाग 7.1 प्रतिशत ब्याज दे रहा है. यह खाता 15 साल का है, जिसे 5 साल और बढ़ाया जा सकता है. इस खाते में महिला और पुरुष के लिए ब्याज दर एक ही है. जबकि इस खाते को व्यस्क और 10 साल से ऊपर का अव्यस्क तक खुलवा सकता है.

सुकन्या समृद्धि खाते की ब्याज दर में बढ़ोतरी: बेटियों के लिए डाक विभाग की सबसे लोकप्रिय योजना सुकन्या समृद्धि खाते में भी ब्याज दर में बढ़ोतरी की गई है. इस खाते में 0.4% की बढ़ोतरी की गई है. यह खाता 21 वर्ष का है और 10 वर्ष से कम उम्र की बालिका का यह खाता खोला जा सकता है. इस खाते में डाक विभाग पूर्व में 7.6% ब्याज दे रहा था. जब की अब यह ब्याज दर बढ़ाकर 8% कर दी गई है. हमीरपुर मंडल डाकघर के प्रवर अधीक्षक हेम शंकर शर्मा ने कहा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत डाक विभाग ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. इन योजनाओं का लाभ उठाकर खाताधारक बेहतर ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में मौसम की मार से ₹192 करोड़ का नुकसान, बेमौसम बारिश से बागवानी और फसलें तबाह!

Last Updated : Jun 2, 2023, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.