ETV Bharat / state

लॉकडाउन के चलते जंगलों में आगजनी की घटनाएं न के बराबर, प्रकृति ने ली राहत की सांस

author img

By

Published : Jun 6, 2020, 12:05 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 12:14 PM IST

लॉकडाउन के चलते प्रकृति ने खुलकर सांस ली है. इस बार हमीरपुर जिला में जंगलों में आगजनी की घटनाएं पिछले साल की अपेक्षा कम हुई है. इसका एक मुख्य कारण लगातार समय-समय पर बारिश होना भी माना जा रहा है. हमीरपुर जिला के जंगलों में आने वाली बरसात में 125000 से अधिक पौधे लगाए जाएंगे. इसके लिए वन विभाग ने काम करने की योजना तैयार कर ली है.

Hamirpur forest
लॉकडाउन के चलते जंगलों में आगजनी की घटनाएं न के बराबर

हमीरपुर: लॉकडाउन के चलते इन दिनों देश के हर हिस्से में साफ हवा चल रही है. हर कोई खुलकर सांस ले रहा है. लॉकडाइन के चलते बार हमीरपुर जिला के जंगलों में आगजनी की घटनाएं पिछले साल की अपेक्षा कम हुई है. इसका एक मुख्य कारण लगातार समय-समय पर बारिश होना भी माना जा रहा है. अब आने वाले बरसात के मौसम में पौधे लगाने को लेकर विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

वन मंडल अधिकारी हमीरपुर एलसी वंदना ने कहा कि आने वाले दिनों में इस बार जिला भर में आगजनी की घटनाएं न के बराबर हुई हैं. इससे पर्यावरण को और संरक्षण मिला है. उन्होंने कहा कि जंगलों के लिए यह लॉकडाउन वरदान से कम नहीं था. लोगों की आवाजाही वनों की तरफ कम हुई है, जिस वजह से जिला के जंगलों में आग की घटनाएं बेहद कम सामने आई है.

वीडियो रिपोर्ट

हमीरपुर जिला के जंगलों में इस बार बरसात के मौसम में 125000 से अधिक पौधे लगाए जाएंगे. इसके लिए वन विभाग ने काम करने की योजना तैयार कर ली है. डीएफओ हमीरपुर एलसी वंदना ने कहा कि जल्द ही यह काम शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए सामाजिक संस्थाओं की भी मदद ली जाएगी.

जिला में कई ऐसे संस्थाएं हैं, जो इस काम को वन विभाग के साथ मिलकर करते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार बारिश अच्छी हो रही है, जिससे पौध लगाने की प्रक्रिया सफल होने की उम्मीद है.

हमीरपुर: लॉकडाउन के चलते इन दिनों देश के हर हिस्से में साफ हवा चल रही है. हर कोई खुलकर सांस ले रहा है. लॉकडाइन के चलते बार हमीरपुर जिला के जंगलों में आगजनी की घटनाएं पिछले साल की अपेक्षा कम हुई है. इसका एक मुख्य कारण लगातार समय-समय पर बारिश होना भी माना जा रहा है. अब आने वाले बरसात के मौसम में पौधे लगाने को लेकर विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

वन मंडल अधिकारी हमीरपुर एलसी वंदना ने कहा कि आने वाले दिनों में इस बार जिला भर में आगजनी की घटनाएं न के बराबर हुई हैं. इससे पर्यावरण को और संरक्षण मिला है. उन्होंने कहा कि जंगलों के लिए यह लॉकडाउन वरदान से कम नहीं था. लोगों की आवाजाही वनों की तरफ कम हुई है, जिस वजह से जिला के जंगलों में आग की घटनाएं बेहद कम सामने आई है.

वीडियो रिपोर्ट

हमीरपुर जिला के जंगलों में इस बार बरसात के मौसम में 125000 से अधिक पौधे लगाए जाएंगे. इसके लिए वन विभाग ने काम करने की योजना तैयार कर ली है. डीएफओ हमीरपुर एलसी वंदना ने कहा कि जल्द ही यह काम शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए सामाजिक संस्थाओं की भी मदद ली जाएगी.

जिला में कई ऐसे संस्थाएं हैं, जो इस काम को वन विभाग के साथ मिलकर करते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार बारिश अच्छी हो रही है, जिससे पौध लगाने की प्रक्रिया सफल होने की उम्मीद है.

Last Updated : Jun 6, 2020, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.