बड़सर: कोरोना महामारी के दौरान संक्रमण फैलने के डर से एक तरफ जहां अपने भी बेगाने होते जा रहे हैं. वहीं दूसरी और कुछ समाजसेवी संगठनों द्वारा परेशान लोगों की मदद के लिए दिल खोल कर हाथ बढ़ाए जा रहे हैं. विधानसभा क्षेत्र बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल द्वारा बाकायदा हेल्पलाइन नंबर जारी कर घरों में आइसोलेट कोरोना मरीजोंं को घर दवार तक मदद पहुंचाई जा रही है.
हेल्पलाइन नंबर जारी
अस्पताल में दाखिले से लेकर एंबुलेंस की उपलब्धता, राशन दिलाना, सेनिटाइजर, मास्क आदि की डिमांड हेल्पलाइन नंबर के जरिए पूरी की जा रही है. इसके अलावा अगर कहीं कोविड पॉजिटिव मरीज की मृत्यु हो जाती है तो कई बार अंतिम संस्कार करने में भी रिश्तेदार व गांव वासियों सामने नहीं आ रहे हैं. ऐसे मामलों में भी एनएसयूआई के वालंटियर पीपी किट पहन कर लोगों की मदद करने के लिए तैयार हैं.
सोशल मीडिया से लोगों तक पहुंचाया जा रहा नंबर
लखनपाल के अनुसार यह लड़ाई लंबी चलने वाली है और मानवता के नाते हमें एक दूसरे की मदद बिना किसी भेदभाव के करनी होगी. हमने एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव रूबल ठाकुर के सहयोग से एक हेल्पलाइन बनाया है जिसका नंबर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया गए हैं.
यह भी पढ़ें :- हमीरपुरः आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के लिए लोगों को करना पड़ रहा लंबा इंतजार