हमीरपुर: केंद्र सरकार द्वारा नए टैक्स प्लेटफार्म की शुरुआत करने के फैसले का हिमाचल प्रदेश ब्रांच ऑफ आईसीएआई ने स्वागत किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश में नए टैक्स प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है.
केंद्र सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए हिमाचल प्रदेश ब्रांच ऑफ आईसीएआई और इन्कम टैक्स बार एसोसिएशन हमीरपुर ने कहा कि ईमानदार करदाताओं को प्रधानमंत्री द्वारा घोषित की गई इस नई पारदर्शी कर निर्धारण प्रणाली का फायदा होगा.
एसोसिएशन के पदाधिकारियों का मानना है कि इससे न केवल आयकरदाताओं को व्यर्थ के झंझटों और प्रताड़ना से छुटकारा मिलेगा, बल्कि भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी.
इस संदर्भ में वरिष्ठ चार्टर अकाउंटेंट एवं हिमाचल प्रदेश ब्रांच ऑफ आईसीएआई के पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आज फेसलेस कर निर्धारण प्रणाली को शुरू किया गया है, जिसमें करदाताओं और आयकर विभाग के अधिकारियों का आपस में कोई संपर्क नहीं होगा और स्करूटनी आसान तरीके से हुआ करेगी.
नई टैक्स प्रणाली और भी सरल कर दी गई है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद अब कर प्रणाली 'फेसलेस' हो रही है. 'पारदर्शी कराधान- ईमानदार का सम्मान' न्यायालय में 2 करोड़ रुपये से अधिक के कर विवाद मामले ले जाने की सीमा तय की गई है.