भोरंज/हमीरपुर: कोरोना को लेकर जहां सरकार होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों को नियमों का पालन करने का निर्देश भले दे रही हो, लेकिन हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है. भोरंज में नियमों को ताक पर रखकर लुधियाना से आया दंपति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक दंपति घर में हुए देहांत के बाद लुधियाना से वापिस आए थे. प्रशासन ने उन्हें होम क्वारंटाइन किया था और नियमों का पालन करने के निर्देश दिए थे, लेकिन ग्राम पंचायत के प्रधान गरीब दास ने बताया कि कुछ लोगों ने दंपति को बस्सी बाजार में घुमते हुए देखा.
प्रधान का कहना है कि उनके घर में रखे शांति भोज में उन्होंने लोगों के साथ खाना भी खाया है. अब दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद संपर्क में आए लोगों में डर का माहौल है. इन दोनों में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे गांव को सील कर दिया है.
पंचायत, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की बनाई कमेटी ने उन्हें होम क्वारंटाइन रहने के आदेश दिए थे. प्रधान ने ग्रामीणों से आग्रह किया 14 दिन घरों में होम क्वारंटाइन रहे. लोग घरों के अंदर रहेंगे तो सभी पंचायत के लोग सुरक्षित रहेंगे. उन्होंने सरकार के निर्देशों का पालन करने को कहा था.
आपको बता दें की बुधबार को जिले में 5 करोना मरीज आये थे. जिसमे 4 लोग भोरंज के ही थे. अभी तक भोरंज गांव से 21 लोगों के सैंपल जांच के लिए जा चुके हैं. भोरंज गांव को वीरवार को प्रशासन ने सील कर दिया है. गांव से बाहर आने जाने पर पाबंदी लगाई गई है.