हमीरपुर: कीरतपुर-मनाली फोरलेन के शुरू होते ही हमीरपुर जिले से भी चंडीगढ़ और दिल्ली वाया ऊना होकर जाने वाली बस सेवा को एचआरटीसी डायवर्ट कर देगा. प्रारंभिक चरण में 5 बसों को भगेड़-कीरतपुर से होकर चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए चलाया जाएगा. इसके लिए एचआरटीसी डिपो हमीरपुर को निगम प्रबंधन से मंजूरी मिल गई है. एचआरटीसी डिपो हमीरपुर अब फोरलेन के आधिकारिक तौर पर शुरू होने का इंतजार कर रहा है.
रुट डायवर्ट होने से कम लगेगा किराया: एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के 3 बस रूट के डायवर्ट किए जाने से हमीरपुर जिले के साथ ही बिलासपुर, मंडी और कांगड़ा के यात्रियों को खासा लाभ मिलेगा. बस रूट के डायवर्ट होने से एचआरटीसी का खर्चा भी कम होगा. जिससे यात्रियों को भी कम किराया चुकाना होगा. जानकारी के मुताबिक ऊना होकर चलाए जाने वाले बस रूट को फोरलेन पर डाइवर्ट करने से 38 किलोमीटर दूरी कम होगी जबकि ₹98 किराया भी कम देना होगा.
यह रहेगी बसों की टाइमिंग: एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के डीएम विवेक लखनपाल ने बताया कि 5 बस रूट को कीरतपुर फोरलेन पर डायवर्ट किया जा रहा है. इस रूट में ऑर्डिनरी, नॉन स्टॉप, डीलक्स और वोल्वो बस शामिल हैं. पहली बस सुबह 4:45 बजे बस स्टैंड हमीरपुर से चंडीगढ़ निकलेगी जोकि नॉनस्टॉप होगी. 6:00 बजे हमीरपुर चंडीगढ़ ऑर्डिनरी बस, सुबह 8:00 हमीरपुर-चंडीगढ़, शाम 6:30 बजे हमीरपुर दिल्ली डीलक्स और शाम 8:00 बजे हमीरपुर दिल्ली वोल्वो के लिए रवाना होगी.
650 के बजाय अब लगेगा ₹552 किराया: एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के डीएम विवेक लखनपाल ने बताया कि ऊना से होकर जाने वाली ऑर्डिनरी बस में किराया ₹650 लग रहा है, जबकि कीरतपुर-मनाली फोरलेन से होकर बस के चंडीगढ़ जाने पर किराया ₹98 कम होगा इसलिए यात्रियों का किराया ₹552 लगेगा. ऊना से होकर इन बसों को 213 किलोमीटर का सफर तय करना होता है, जो कि अब कम होकर 175 किलोमीटर रह जाएगा. डीएम ने बताया कि फोरलेन के शुरू होते ही हमीरपुर से जरुरत के हिसाब से और बसों के रुट तय होंगे.
ये भी पढे़ं: कीरतपुर मनाली फोरलेन शुरू होने से हमीरपुर से चंडीगढ़ का सफर 40 किलोमीटर होगा कम, किराए में भी राहत