बड़सर/हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल के फूल उत्पादकों को अपने फूल दिल्ली भेजने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. HRTC की बसों में कैरियर ना होने की वजह से फूल उत्पादकों को यह दिक्कत पेश आ रही है. दरअसल बसों में कैरियर नहीं होने की वजह से एचआरटीसी कर्मचारी भी फूलों को ले जाने से मना कर रहे हैं. इस वजह से यह दिक्कत पेश आ रही है.
इस सिलसिले में बड़सर उपमंडल के फूल उत्पादक बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल से मिले और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. फूल उत्पादकों ने बताया कि एचआरटीसी की बसों में कैरियर ना होने की वजह से उन्हें अपने फूल दिल्ली में भेजने के लिए समस्या पेश आ रही है उन्होंने बताया कि एचआरटीसी प्रबंधन अब बसों में फूलों को ले जाने के लिए मना कर रहा है जिस कारण फूल उत्पादकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी.
फूल उत्पादक सोमदत्त ने बताया कि उन्हें दिल्ली में अपने फूल भेजने के लिए परेशानी पेश आ रही है, क्योंकि एचआरटीसी की नई बसों में कैरियर ना होने के कारण यह समस्या पेश आ रही है. उन्होंने बताया कि एचआरटीसी प्रबंधन अब फूलों को ले जाने के लिए आनाकानी कर रहा है. जिसके चलते फूल उत्पादक बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल से मिले और अपनी समस्या को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा है. वहीं, विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने भी फूल उत्पादकों को उनकी समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार और एचआरटीसी प्रबंधन से बातचीत की जाएगी और किसानों की समस्या का हल निकाला जाएगा.
Read Also- अब हिमाचल की इस घाटी में भी नजर आएंगे मानव परिंदे, पैराग्लाइडरों ने भरी उड़ान, सरकार से उठाई ये मांग