हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर (Himachal Pradesh Technical University Hamirpur) ने इस महीने प्रस्तावित स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. विद्यार्थी 8 जुलाई तक बिना लेट फीस के अपना परीक्षा फार्म ऑनलाइन भर (hptu fixed the exam date)सकेंगे.
ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की सुविधा: परीक्षा नियंत्रक प्रो .राजेंद्र गुलेरिया ने बताया कि स्नातक पाठ्यक्रमों में बीटेक, बी फार्मेसी (एलोपैथी एंड आयुर्वेद), बी आर्क, बीसीए, बीबीए, बीएससी (एचएम एंड सीटी), बीएचएमसीटी, बी फार्मेसी प्रैक्टिस (ब्रिज कोर्स) और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में एमबीए, एमबीए (पर्यटन), एमसीए, एमटेक, एम फार्मेसी, एमएससी भौतिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और पीजी डिप्लोमा योग के नियमित सत्र और रि-अपीयर की परीक्षाएं इस माह प्रस्तावित है.विद्यार्थी तय तिथि तक बिना लेट फीस ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकते हैं.
13 जुलाई को फाइनल तिथियां जारी होंगी: परीक्षा फार्म से संबंधित डिटेल विद्यार्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर देखी जा सकती है. स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षा के नियमित और रि-अपीयर की परीक्षाएं 18 जुलाई से शुरू होगी, जो 26 अगस्त को समाप्त होगी. परीक्षा की संभावित तिथियां भी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है. परीक्षा की फाइनल तिथियां 13 जुलाई को जारी की जाएंगी.