ETV Bharat / state

हिमाचल बार काउंसिल सदस्य रोहित ने दिए 26 ऑक्सीजन सिलेंडर, कहा- संकट काल में सभी निभाएं जिम्मेदारी - ऑक्सीजन के सिलेंडर रिफिल

हमीरपुर में मेंबर ऑफ स्टेट बार कौंसिल हिमाचल प्रदेश के अधिवक्ता रोहित शर्मा ने ऑक्सीजन के सिलेंडर रिफिल करवाकर ऑक्सीजन की आपृूर्ति करवाई है. रोहित शर्मा ने कहा कि वैश्विक महामारी की इस संकट की घड़ी में आम जनमानस की सुरक्षा के लिए समय रहते पुख्ता इंतजाम करने होंगे.

हिमाचल बार काउंसिल सदस्य रोहित
हिमाचल बार काउंसिल सदस्य रोहित
author img

By

Published : May 2, 2021, 12:51 PM IST

हमीरपुर: देशभर में चल रही ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए सरकारों के अलावा अब समाज के जिम्मेदार नागरिक भी आगे आने लगे हैं. हिमाचल प्रदेश मेंबर ऑफ स्टेट बार कौंसिल के अधिवक्ता रोहित शर्मा ने इस दिशा में कदम आगे बढ़ाया है. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर के कार्यालय में ऑक्सीजन के सिलेंडर रिफिल करवाकर ऑक्सीजन की आपूर्ति करवाई है. बता दें कि अभी हाल ही में केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने भी हमीरपुर के लिए ऑक्सीजन के 50 सिलेंडरों की व्यवस्था करवाई थी.

ऑक्सीजन के सिलेंडरों की व्यवस्था

मीडिया से बातचीत में एडवोकेट रोहित शर्मा ने कहा कि वैश्विक महामारी की इस संकट की घड़ी में आम जनमानस की सुरक्षा के लिए समय रहते पुख्ता इंतजाम करने होंगे. उन्होंने कहा कि यह समय महज आलोचना का नहीं है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी को सक्रियता से निभाने का है. आज सबको मिलकर व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करना होगा. उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को वे जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता से मिले थे. उनसे विस्तृत चर्चा करने के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से 26 ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर लेकर उनको ट्रांसपोर्ट के माध्यम से गगरेट गैस प्लांट से भरवाकर शनिवार सुबह मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जमा करवाया गया.

वीडियो.

'प्राइवेट अस्पतालों में भी बनाए जाएं कोविड वार्ड'

इसके साथ ही मरीजों की सुविधा के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर के रेगुलेटर भी मुहैया करवाए क्योंकि बाजारों में रेगुलेटर की कमी चल रही है. एडवोकेट रोहित शर्मा ने कहा कि वे शीघ्र ही जिलाधीश से मिलकर यह आग्रह करेंगे कि प्राइवेट अस्पतालों में भी कोविड वार्ड बनाए जाएं और सामाजिक कल्याण में भागीदारी सुनिश्चित की जाए. प्रदेश भर में लगातार कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी ना आये इसके किये अब कई समाजसेवी आगे आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में 'जीवनदायिनी' बनी एंबुलेंस, 24 घंटे सेवाएं दे रहे कर्मचारी

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार को सुक्खू की सलाह, मरीजों के लिए जारी किए जाएं हेल्पलाइन नंबर

हमीरपुर: देशभर में चल रही ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए सरकारों के अलावा अब समाज के जिम्मेदार नागरिक भी आगे आने लगे हैं. हिमाचल प्रदेश मेंबर ऑफ स्टेट बार कौंसिल के अधिवक्ता रोहित शर्मा ने इस दिशा में कदम आगे बढ़ाया है. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर के कार्यालय में ऑक्सीजन के सिलेंडर रिफिल करवाकर ऑक्सीजन की आपूर्ति करवाई है. बता दें कि अभी हाल ही में केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने भी हमीरपुर के लिए ऑक्सीजन के 50 सिलेंडरों की व्यवस्था करवाई थी.

ऑक्सीजन के सिलेंडरों की व्यवस्था

मीडिया से बातचीत में एडवोकेट रोहित शर्मा ने कहा कि वैश्विक महामारी की इस संकट की घड़ी में आम जनमानस की सुरक्षा के लिए समय रहते पुख्ता इंतजाम करने होंगे. उन्होंने कहा कि यह समय महज आलोचना का नहीं है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी को सक्रियता से निभाने का है. आज सबको मिलकर व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करना होगा. उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को वे जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता से मिले थे. उनसे विस्तृत चर्चा करने के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से 26 ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर लेकर उनको ट्रांसपोर्ट के माध्यम से गगरेट गैस प्लांट से भरवाकर शनिवार सुबह मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जमा करवाया गया.

वीडियो.

'प्राइवेट अस्पतालों में भी बनाए जाएं कोविड वार्ड'

इसके साथ ही मरीजों की सुविधा के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर के रेगुलेटर भी मुहैया करवाए क्योंकि बाजारों में रेगुलेटर की कमी चल रही है. एडवोकेट रोहित शर्मा ने कहा कि वे शीघ्र ही जिलाधीश से मिलकर यह आग्रह करेंगे कि प्राइवेट अस्पतालों में भी कोविड वार्ड बनाए जाएं और सामाजिक कल्याण में भागीदारी सुनिश्चित की जाए. प्रदेश भर में लगातार कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी ना आये इसके किये अब कई समाजसेवी आगे आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में 'जीवनदायिनी' बनी एंबुलेंस, 24 घंटे सेवाएं दे रहे कर्मचारी

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार को सुक्खू की सलाह, मरीजों के लिए जारी किए जाएं हेल्पलाइन नंबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.