हमीरपुरः राष्ट्र स्तरीय सुजानपुर सुजानपुर होली मेले में प्रथम और द्वितीय सांस्कृतिक संध्या मंगलवार शाम को संयुक्त रूप से मनाई गई. सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक हरभजन मान और हिमाचली गायक नाटी किंग ठाकुर दास राठी ने दर्शकों को खूब नचाया. सांस्कृतिक संध्या में डीसी हमीरपुर डॉ. रिचा वर्मा और एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
बता दें कि 18 मार्च को राष्ट्र होली मेले का शुभारंभ प्रस्तावित था, लेकिन राष्ट्रीय शोक के चलते होली मेले की प्रथम संध्या और शुभारंभ को मेला कमेटी ने स्थगित कर दिया था. जिसके चलते जिन कलाकारों को प्रथम सांस्कृतिक संध्या में मौका दिया जाना था उन्हें भी दूसरी सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति के लिए मंच प्रदान किया गया. 7 बजे के बाद नाटी किंग ठाकुर दास राठी ने मंच संभाला और सबसे पहले पुलवामा शहीदों को समर्पित गीत पेश किया. ठाकुर दास राठी ने एक से बढ़कर एक गाने पेश कर दर्शकों को खूब नचाया. इसके बाद स्टार कलाकार हरभजन मान ने मंच पर मोर्चा संभाला और पंजाबी गानों पर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.
आदर्श आचार संहिता और लोकसभा चुनाव का राष्ट्र स्तरीय होली मेले में खासा असर देखने को मिल रहा है. प्रशासन और विभाग के अधिकारियों के साथ ही स्टार कलाकार भी लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव चुनाव में मतदान की अपील करते नजर आए. नाइट के स्टार कलाकार हरभजन मान ने भी लोगों से 19 मई को प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनावों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.
पहली सांस्कृतिक संध्या में दर्शकों की कमी नजर आई. दर्शकों की आधे से अधिक कुर्सियां खाली ही थी. आदर्श आचार संहिता के चलते नेता इस बार मेले में नहीं पहुंच पा रहे हैं. वहीं, पार्टी कार्यकर्ता भी चुनावों की तैयारियों में व्यस्त हैं. यही कारण माना जा रहा है कि पहली सांस्कृतिक संध्या में भी कुर्सियां खाली रह गई.