हमीरपुर: एचआरटीसी बसों में महिलाओं को किराए में 50 फीसदी छूट की घोषणा (Concession for women in HRTC) पर परिवहन मंत्री ने बड़ा बयान दिया है. चुनावी साल में मुख्यमंत्री की इस घोषणा के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनावी साल में ऐसे ही फैसले लिए जाते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि इस फैसले को लागू किया जाएगा और उसके लिए वह प्रदेश की महिलाओं को भी बधाई देते हैं. परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर हमीरपुर में आयोजित हिमाचल दिवस के जिला स्तरीय समारोह (Himachal day celebrated in Chamba) में पहुंचे थे.
भाजपा नेता अक्सर आम आदमी पार्टी के फ्री की नीतियों पर कटाक्ष करते हुए नजर आते हैं. वहीं, जब परिवहन मंत्री से आम आदमी की निशुल्क नीतियों पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि हर दल की अपनी नीतियां होती हैं. उन्होंने कहा कि हर पार्टी अपनी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए कई तरह के कार्य करती है. यह उनके अपने निर्णय हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के निर्णयों के अनुसरण के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के निर्णय का आम आदमी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in Himachal) से बराबरी के लिए यह निर्णय नहीं लिया गया है. चुनावी साल में ऐसे ही फैसले लिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि कांगड़ा में प्रस्तावित आम आदमी पार्टी की रैली के बाद (AAP rally in Kangra) सच्चाई का पता चल जाएगा.
ये भी पढ़ें: Himachal Day: किन्नौर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन, विधानसभा उपाध्यक्ष ने ली परेड की सलामी