हमीरपुर: कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड 806 जूनियर लैब तकनीशियन के दो पदों को भरने के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश मिल्कफेड में इन दो पदों के लिए आयोग ने जून 2020 में आवेदन मांगे थे. इसके बाद 18 दिसंबर 2020 को लिखित परीक्षा आयोजित करवाई गई.
दो अभ्यर्थियों का चयन
लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयोग ने 8 मार्च और 17 जून 2021 को पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा करवाई. मेरिट के आधार पर रोल नंबर 806000547 मनीषा गांगटा और रोल नंबर 806000667 विशाल ठाकुर का चयन किया गया है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड-776 मेडिकल लैब तकनीशियन ग्रेड-दो भर्ती परीक्षा का शुक्रवार को संशोधित परिणाम घोषित किया है.
पोस्ट कोड-776 का संशोधित परिणाम किया गया घोषित
इससे पहले इस पोस्ट कोड का फाइनल भर्ती परीक्षा परिणाम 20 मई 2021 को घोषित किया गया था, लेकिन कई अभ्यर्थियों ने हिमाचल प्रदेश पैरा मेडिकल काउंसिल से पंजीकरण से संबंधित अपनी पात्रता को सही करार देते हुए चयन आयोग में री-प्रजेंटेशन दी थी. इस री-प्रजेंटेशन पर विचार करते हुए आयोग ने इनके पक्ष में फैसला सुनाया है. आयोग ने 29 लोगों की रोल नंबर सहित सूची जारी की थी. इसमें कहा गया था कि अगर कोई अभ्यर्थी अपने दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया है तो वह तीन दिन के भीतर दस्तावेज जमा करवा सकता है.
मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन
आपको बता दें कि आठ नए अभ्यर्थियों की री-प्रजेंटेशन के बाद अब फाइनल सूची में भी बदलाव हुआ है. आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि मेरिट के आधार पर 91 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इस दौरान योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण करीब 71 पद खाली रह गए हैं.
ये भी पढ़ें: गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामला: दोषी नीलू को कोर्ट ने सुनाई सजा