हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के 79वें जन्म दिवस के मौके पर प्रदेशभर से उनके निवास स्थान समीरपुर में समर्थक पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल घर में मौजूद नहीं थे, लेकिन सुबह से कार्यकर्ताओं का बधाई देने के लिए तांता लगा रहा. भाजपा के दिग्गज नेता प्रेम कुमार धूमल के घर पर गैर मौजूदगी की खबर सभी को मालूम थी बावजूद इसके समर्थक सैकड़ों की तादाद में उनके घर पर पहुंचे. धूमल के 11 मौजूदगी में भारत सरकार में सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने घर पर आए हुए कार्यकर्ताओं की बधाई को स्वीकार किया और कार्यकर्ताओं का आभार भी जताया है.
पूर्व मुख्यमंत्री धूमल किसी आवश्यक कार्य से समीरपुर में न होकर जालंधर गए हैं. धूमल की अनुपस्थिति में बड़े बेटे अनुराग ठाकुर ने घर पर बधाई देने पहुंचे कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार जताया. इसके साथ ही हमीरपुर के ऐतिहासिक गांधी चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के जन्म दिवस के अवसर भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. रक्तदान शिविर के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने शिरकत की. वहीं, रक्तदान शिविर में दोपहर तक सौ के करीब रक्त की यूनिट युवाओं ने रक्तदान किया.
जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री धूमल के जन्म दिवस पर बधाई दी और भगवान से स्वास्थ्य ठीक रहने की कामना की. उन्होंने कहा कि आज युवा मोर्चा के द्वारा जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें युवा बढ़चढ़ कर रक्तदान कर रहे हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बधाई देने पहुंचे कार्यकर्ताओं का घर पर आने के लिए धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि सालों तक जनता की सेवा पूर्व सीएम धूमल ने की है इसलिए लोगों का प्यार आज भी देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि आज के समय में भी धूमल के द्वारा तत्परता से लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए कदम उठाया जाता है और जो विकास अपने कार्यकाल में किया है उसी के चलते पूरे प्रदेश के लोगों को अपार स्नेह आज भी झलकता है.