हमीरपुर: धरना प्रदर्शन की चेतावनी और ज्ञापन सौंपने के 1 दिन बाद हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारी हरकत में आ गए हैं. इसके साथ ही चेतावनी के बाद जूनियर टेक्निशियन-फिटर के 307 पदों को लेकर अंतिम नतीजा जारी कर दिया है.
बता दें कि पोस्टकोड संख्या 640 के तहत आयोजित इस परीक्षा में आयोग को 5990 आवेदन प्राप्त हुए थे. इसमें से 4123 ने परीक्षा में हिस्सा लिया. 19 अगस्त 2018 को लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए 14 जनवरी 2019 से 28 जनवरी 2019 को बुलाया गया था. इस प्रक्रिया में अनुसूचित जाति (WFF) का एक पद रिक्त घोषित किया गया है.
ये भी पढ़ें: फर्जी दस्तावेज लेकर नौकरी के लिए बैंक पहुंची महिला, पुलिस ने हिरासत में लिया
गौर रहे कि 1 दिन पहले ही विद्यार्थियों ने परिणाम घोषित होने में हो रही देरी पर चयन आयोग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर चेताया था कि यदि जल्द से जल्द परिणाम घोषणा किया गया तो वहां धरना प्रदर्शन करने को विवश होंगे. हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि पोस्ट कोड 640 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है.