सुजानपुर/हमीरपुरः कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में कर्फ्यू लागू है. ऐसे में कंटेनमेंट व बफर जोन बनने के बाद जिला के अन्य क्षेत्रों के लोग हमीरपुर शहर में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन ऐसी स्थिति में हमीरपुर पुलिस लोगों की जरूरतें पूरा करने के लिए अहम भूमिका निभा रही है.
बता दें कि जोल निवासी मस्त राम ने पुलिस थाना सुजानपुर फोन कर अपनी बीमारी के बारे में बताकर दवाई के लिए गुहार लगाई थी. इसके बादि थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने संज्ञान लेते हुए मुख्य आरक्षी अनिल कुमार को हृदय रोग की दवाई उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. जिसके बाद पर अनिल कुमार ने मेडिकल स्टोर से दवाई खरीद कर मस्तराम के घर पर पहुंचाई. मस्तराम ने पुलिस का आभार व्यक्त किया और कहा ऐसी स्थिति में पुलिस सराहनीय कार्य कर रही है.
मस्तराम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस समय लॉकडाउन का पूरा पालन करें और घर पर ही रहें. पुलिस और प्रशासन हर सुविधा घर पर मुहैया करवा रही है. वहीं, पुलिस के इस कार्य की स्थानीय लोग भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
पढ़ेंः कोविड-19: कंटेनमेंट जोन में प्रदेश के 6 जिलों का ज्यादातर एरिया, ग्रीन जोन में ये 6 जिले